पंजाब के किंग्स से मुकाबला करेंगे सनराइजर्स

0

आज रंगीन रण में एक ही मुकाबला खेला जाएगा जिसमें हैदराबाद के सामने होंगे पंजाब। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं लेकिन इस मैच के बाद एक टीम उतर जाएगी जीत के ट्रैक से।हैदराबाद के सामने पंजाबरंगीन रण में अब सनराइजर्स की टीम की टक्कर होगी पंजाब के किंग्स के साथ। दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले जीत की पटरी पर है और दोनों ने जीते हैं अपने पिछले… पंजाब के किंग्स से मुकाबला करेंगे सनराइजर्सआज रंगीन रण में एक ही मुकाबला खेला जाएगा जिसमें हैदराबाद के सामने होंगे पंजाब। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं लेकिन इस मैच के बाद एक टीम उतर जाएगी जीत के ट्रैक से।हैदराबाद के सामने पंजाबरंगीन रण में अब सनराइजर्स की टीम की टक्कर होगी पंजाब के किंग्स के साथ। दोनों टीमें इस मुकाबले से पहले जीत की पटरी पर है और दोनों ने जीते हैं अपने पिछले मुकाबले।बल्लेबाजों का होगा इम्तिहान6 मैचों में 4 मैच जीतने वाली हैदराबाद टीम की गेंदबाजी में दम है और इसका सबूत वो वॉरियर्स के पिछले मुकाबले में 1119 का छोटा स्कोर बनाने के बावजूद जीत के साथ दे चुके हैं। फिरकी के फनकार अमित मिश्रा की फिरकी कहर बरपा रही है। मिश्रा ने पिछले मैच में जमाई थी हैट्रिक।पेस बैट्ररी में इस टीम के पास है डेल स्टेन जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर के साथ साथ ईशांत शर्मा और परेरा जैसे पेसर्स भी लेकिन बैटिंग में ये टीम लगातार जूझ रही है। ना पार्थिव पटेल स्कोर कर रहे हैं और ना ही हनुमंत विहारी और परेरा जैसे बल्लेबाज। कप्तान संगाकारा तो खराब फॉर्म के चलते पिछले मुकाबले में बाहर तक बैठे.। वहीं कप्तान के तौर पर कैमरुन व्हाइट पिछले मैच में खाता तक नहीं खोल सके लेकिन उम्मीद कि पंजाब के खिलाफ ये बल्लेबाज लौट आए रंग में।पंजाब जमाएगी पंच?अपने पिछले मुकाबले में केकेआर को मात देने वाली पंजाब की टीम है 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ है बेहद अनप्रडिक्टेबल। हैदरबाद की तरह इस टीम की भी परेशानी है बल्लेबाज़ी। गिली ने अब तक चार मैचों में बनाए हैं सिर्फ 31 रन तो पिछले आईपीएल के हीरो मनदीप एक पारी के अलावा उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं तो वोहरा, हसी और अजहर महमूद के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं। पिछला मैच तेज़ गेदबाज़ गोनी की आतिशी पारी के दम पर जीतने वाली प्रीती की टीम को अब बडे बल्लेबाज़ों से फॉर्म में वापसी का इतंजार है। गेंदबाज़ी जरूर प्रवीण कुमार, हैरिस और पीय़ूष चावला की तिकड़ी की बदौलत जी की उम्मीद जगाती है लेकिन सब कुछ निर्भर करेगा टीम बल्लेबाज़ कितना बडा स्कोर खड़ा कर पाते हैं।