देश के सबसे सफल पहलवान सुशील कुमार को इस साल कई बड़े मुकाबलों में उतरना है और उनकी साल की शुरुआत भी बेहद शानदार अंदाज में हुई है।
ओलंपिक में लगातार दो पदक जीतकर इतिहास बनाने वाले पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार जुड़वां बेटों के पिता बन गए हैं।
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सुशील कुमार की पत्नी सवि ने दिल्ली के शालीमार बाग स्थित एक अस्पताल में रविवार शाम जुड़वां बेटों को जन्म दिया।
सुशील के ससुर और द्रोणाचार्य अवार्डी महाबली सतपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सवि ने दो स्वस्थ बेटों को जन्म दिया। उस समय सुशील अपनी पत्नी के पास मौजूद थे।
सतपाल ने बताया कि पहले बेटे का जन्म शाम को पांच बजकर 42 मिनट पर और दूसरे बेटे का जन्म पांच बजकर 43 मिनट पर हुआ।
उन्होंने बताया कि मां और दोनों बेटे स्वस्थ हैं। सुशील और सवि के परिवार के सदस्य उस समय अस्पताल में मौजूद थे। बेटों के जन्म की खबर मिलते ही सुशील और महाबली सतपाल दोनों की ही आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
सतपाल ने तो खुशी से झूमते हुए कहा, “मैं तो नाना बन गया।”