पहले इम्तिहान में ही डगमगा गए विराट

0

विंडीज की धरती पर टीम इंडिया को खल रही अपने करिश्माई कप्तान धोनी की कमी क्योंकि भविष्य के कप्तान माने जा रहे कोहली की कप्तानी में नहीं दिख रही है धार। एक्सपीरियेंस की कमी की वजह से कोहली गलती पर गलती करने पर मजबूर हो रहे है।टीम चुनने से लेकर रणनिती बनाने को लेकर कोहली कर गए कई ऐसी गलतियां जो बन गईं टीम की हार की वजह। श्रीलंका के खिलाफ युवा कप्तान व… पहले इम्तिहान में ही डगमगा गए विराट

विंडीज की धरती पर टीम इंडिया को खल रही अपने करिश्माई कप्तान धोनी की कमी क्योंकि भविष्य के कप्तान माने जा रहे कोहली की कप्तानी में नहीं दिख रही है धार। एक्सपीरियेंस की कमी की वजह से कोहली गलती पर गलती करने पर मजबूर हो रहे है।टीम चुनने से लेकर रणनिती बनाने को लेकर कोहली कर गए कई ऐसी गलतियां जो बन गईं टीम की हार की वजह। श्रीलंका के खिलाफ युवा कप्तान विराट कोहली ने पहली गलती की लय में नजर आ रहे भुवन्श्वर कुमार को टीम से बाहर बिठा कर। करो या मरो के इस मुकाबले में कोहली ने शमी अहमद को चुना जिन्होने अपना आखिरी मैच 6 महीने पहला खेला था। नतीजा शमी ने अपने 10  ओवर में 6.80 की इकॉनमी से 68 रन लुटाए और विकेट का कॉलम रहा खाली।टीम चयन के बाद विराटने की गेंदबाजों को अटैक पर लाने में भी बड़ी टूक। पहले तो युवा शमी को थमा दी नईं गेंद तो फिर पिछले मैच के सबसे कामयाब स्पिनर अश्विन को अटैक पर लाने में कर दी बहुत देर। अश्विन ने फेंका पारी का पहला ओवर 18 ओवर के इंतजार के बाद वो भी तब जब बाकि गेंदबाज़ विकेट के लिए तरस रहे थे और जब अशविन गेंदबाज़ी के लिए उतरे तब तक लंकाई बल्लेबाज पूरी तरह विकेट पर जम चूके थे।चयन में चूक के बाद कोहली की गलतियों का सिलसिला यहीं नहीं थमा। खुद हमेशा नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने वाले कोहली ने इस बार बडे स्कोर का पीछा करते हुए नंबर तीन पर उतार दिया मुरली विजय को जिससे बिगड गया टीम का विनिंग कॉंबिनेशन। वैसे भी विजय लंबे समय बाद मैच खेल रहे थे और पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम को जरूरत थी कोहली के अनुभव की ताकि वो कर सके एक लंबी साझेदारी लेकिन कोहली नहीं भांप पाए समय की नजाकत और टीम का हो गया बंटाधार। कोहली ने न तो लंका कि खिलाफ अपने पुराने बेहतर रिकर्ड तो तरजीह दी और न ही चैंपियनस ट्रॉफी में पिछले ही मैच में लंका के खिलाफ बनाए अपने अर्धशतक को नतीजा कोहली बना पाए सिर्फ 2 रन और अनुभवी कप्तान के आउट होते ही शुरू हो गया विकेटों का पतन और हार की कहानी।