भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्राफी में 15 जून को होने वाले मुकाबले को फाइनल से पहले फाइनल बताते हुए पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि इसमें भारत का पलड़ा भारी रहेगा।इंग्लैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि भारत ने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया…
भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्राफी में 15 जून को होने वाले मुकाबले को फाइनल से पहले फाइनल बताते हुए पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि इसमें भारत का पलड़ा भारी रहेगा।इंग्लैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि भारत ने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लिहाजा यह मुकाबला औपचारिकता मात्र है। कादिर ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि दोनों टीमें इसे संजीदगी से नहीं लेंगी।बकौल कादिर, भारत और पाकिस्तान के मैच में अलग तरह के जज्बात होते हैं। लोग यह नहीं देखते कि मैच की अहमियत कितनी है बल्कि वे हर हालत में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। यह भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों के लिये फाइनल से पहले फाइनल होगा।पीसीबी के स्पिन सलाहकार कादिर ने कहा, भारतीय टीम जीत की लय कायम रखना चाहेगी और टूर्नामेंट से बाहर हो चुका पाकिस्तान आखिरी मैच जीतकर लौटना चाहेगा।उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी होगा।