क्रिकेटर अब ऑन फील्ड की जगह ऑफ फील्ड ज्यादा सुर्खियों में रहने लगे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों ‘अश्लील डांस’ को लेकर सुर्खियों में हैं।पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी जुनैद खान, अनवर अली और अली असद की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को जिंबाब्वे दौरे पर रवाना होने से घंटों पहले कैमरे पर लाहौर के एक थियेटर में दिखाया गया है। इस तरह के अधिकांश…
क्रिकेटर अब ऑन फील्ड की जगह ऑफ फील्ड ज्यादा सुर्खियों में रहने लगे हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी इन दिनों ‘अश्लील डांस’ को लेकर सुर्खियों में हैं।पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी जुनैद खान, अनवर अली और अली असद की तेज गेंदबाजी तिकड़ी को जिंबाब्वे दौरे पर रवाना होने से घंटों पहले कैमरे पर लाहौर के एक थियेटर में दिखाया गया है। इस तरह के अधिकांश डांस शो मंच पर अभिनेत्रियों के भद्दे डांस के लिए कुख्यात हैं। तीन बड़े खिलाड़ियों से जुड़ी इस घटना से पीसीबी भी सकते में आ गया है।पाकिस्तान की टीम अपने ढीले अनुशासन के लिए सुर्खियों में रही है। कई खिलाड़ी और अधिकारी इस चक्कर में सजा भी पा चुके हैं। अब इन खिलाड़ियों पर क्या कोई कार्रवाई होगी यह तो पीसीबी ही तय करेगा लेकिन फिलहाल अनुशासन बनाने के उसके प्रयासों को ‘डांस’ का झटका जरूर लग गया है।वैसे बता दें कि यह पहला मौका नहीं है कि क्रिकेटर ‘अश्लीलता’ को लेकर चर्चा में रहे हों। इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में नाइट पार्टी के दौरान क्रिकेटरों का डांसरों के साथ डांस करने का मामला सामने आया था।