पुणे ने चेन्नई को 24 रन से दी मात

0

कल रंगीन रण में हुई पुणे की टक्कर चेन्नई के साथ, मुकाबला शुरु होने से पहले पलड़ा चेन्नई का भारी था लेकिन पुणे की पावर के सामने चारों खाने चित हो गए चेन्नई के सुपरकिंग्स।कप्तान बदला तो इस टीम की किस्मत भी बदल गई। चेन्नई में मुकाबला होने की वजह से लंकाई कप्तान मैथ्यूज की जगह रॉस टेलर ने की इस मैच में कप्तानी और इस बदलाव से यह टीम लौट आई जीत के टैक पर… पुणे ने चेन्नई को 24 रन से दी मातकल रंगीन रण में हुई पुणे की टक्कर चेन्नई के साथ, मुकाबला शुरु होने से पहले पलड़ा चेन्नई का भारी था लेकिन पुणे की पावर के सामने चारों खाने चित हो गए चेन्नई के सुपरकिंग्स।कप्तान बदला तो इस टीम की किस्मत भी बदल गई। चेन्नई में मुकाबला होने की वजह से लंकाई कप्तान मैथ्यूज की जगह रॉस टेलर ने की इस मैच में कप्तानी और इस बदलाव से यह टीम लौट आई जीत के टैक पर।इस मुकाबले में पुणे को मिली शानदार शुरुआत। उथप्पा और फिंच ने दिया अपनी टीम को सॉलिड स्टार्ट। उथप्पा ने छब्बीस तो फिंच ने सिर्फ 45 गेंदों में बनाए 67 रन, रही सही कसर स्टीवन स्मिथ ने पूरी कर दी। स्मिथ ने तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से जड़े 39 रन। यह पुणे के बल्लेबाजों का ही ब्लास्ट रहा जिसकी वजह से यह टीम रही 159 रन बनाने में कामयाब। चेन्नई की ओर से मॉरिस और ब्रावो ने झटके दो – दो विकेट।चेन्नई को मिला 160 का टारगेटचेन्नई को जीत के लिए मिला एक सौ साठ रन का टारगेट लेकिन इस टारगेट के सामने चेन्नई की शुरुआत रही बेहद खराब। अनिरुद्ध बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे वहीं रैना एक बार फिर फ्लॉप रहे। रैना के बल्ले से निकले सिर्फ 8 रन। ब्रदीनाथ ने जरुर 34 रन बनाए लेकिन स्मिथ की मुस्तैदी बद्रीनाथ, धोनी और ब्रावो जैसे बल्लेबाजों पर भारी पड़ी और चेन्नई बीस ओवर में सिर्फ एक सौ पैंतीस रन ही बना सकी।पुणे के गेंदबाजों ने सही वक्त पर विकेट निकाले। भुवनेश्वर, डिंडा और मिचेल मार्श की तिकड़ी ने दो –दो विकेट झटके लेकिन मैन ऑफ द मैच मिला तूफानी पारी और तीन कैच लेने वाले वॉरियर्स के स्टीवन स्मिथ को।