पुणे से बदले को बेकरार धोनी के धुरंधर

0

आज रंगीन रण में एक ही मुकाबला खेला जाएगा। पुणे से हार चुकी चेन्नई अब अपने मैदान पर लेगी इस टीम से पिछली हार का बदला। विजय रथ पर सवार चेन्नई नहीं भूल होगी पुणे के खिलाफ हार को। मौजूदा आईपीएल में चेन्नई एक बार खा चुकी है वॉरियर्स से मात लेकिन अब चेन्नई है बदले को तैयार।बदले को बेकरार चेन्नईदो बार की चैंपियन चेन्नई लगातार चख रही है जीत का स्वाद और नौ… पुणे से बदले को बेकरार धोनी के धुरंधर

आज रंगीन रण में एक ही मुकाबला खेला जाएगा। पुणे से हार चुकी चेन्नई अब अपने मैदान पर लेगी इस टीम से पिछली हार का बदला। विजय रथ पर सवार चेन्नई नहीं भूल होगी पुणे के खिलाफ हार को। मौजूदा आईपीएल में चेन्नई एक बार खा चुकी है वॉरियर्स से मात लेकिन अब चेन्नई है बदले को तैयार।बदले को बेकरार चेन्नईदो बार की चैंपियन चेन्नई लगातार चख रही है जीत का स्वाद और नौ में से सात मुकाबले में कर चुकी है जीत दर्ज। चेन्नई की बल्लेबाजी बेहद मजबूत है और हसी तो हर मैच में छीन रहे हैं विरोधियों की हंसी। मौजूदा सीरीज में हसी आठ मुकाबलो में ठोक चुके हैं 445 रन। हसी के अलावा पिछले मैच में कोलकाता के खिलाफ नए ओपनर साहा ने भी मचाई थी सनसनी यानी इस बार भी हसी और साहा को ही मिलेगा ओपनिंग का जिम्मा। इनके अलावा सुरेश रैना और कप्तान धोनी भी तैयार हैं वॉरियर्स के खिलाफ धमाका करने के लिए। वहीं बॉलिंग डिपार्टमेंट में जरूर थोड़ी परेशानी है कभी अंदर कभी बाहर ड्रक नेनिस फीके दिख रहे हैं तो टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट ऑलराउंडर बारावो ने चटकाए हैं जो बताने के लिए काफी है कि टॉप बॉलर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं लेकिन धोनी के पास अश्विन,मोहित शर्मा और ज़डेजा के रूप में कई हथियार हैं जो अपने दिन कमाल दिखा सकते हैं।क्या होगा पुणे का?पुणे के सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा है, पहले गेल ने रौंदा और फिर दिल्ली से भी हारे पुण को जीत के लिए याद रखनी होगी चेन्नई को पिछली बार उन्हीं के घर पर दी करारी मात। नौ में से सात मैच गंवा चुकी पुणे टीम की हालत है बेहद खस्ता। बल्लेबाज़ी में उत्थप्पा और युवराज जैसे बडे़ फेल नामों की लंबी फेहरिस्त है। अकेले फिंच ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं जिसने पूरी टीम में से अर्धशतक बनाया है। टीम के अब ल्यूक राईट और स्मिथ जैसे बल्लेबाज़ों से बड़े स्कोर की उम्मीद है। गेंदबाज़ी में भी हालात कुछ जुदा नहीं हैं। अशोक डिंडा सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ हैं लेकिन रन देने के मामले में भी अव्वल जबकि भुवनेश्वर और राहुल के सहारे फिर टीम को अपनी नैय्या पार लगाने की उम्मीद होगी लेकिन पुणे की दिक्कत ये है कि रेड हॉट फॉर्म में चेन्नई को हराना किसी आग का दरिया पार करने से कम नहीं।