आज आईपीएल में एक ही मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले में आमने सामने होंगे पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स जीत के रथ पर सवार हैं तो वहीं पुणे की टीम 3 शिकस्त के बाद मुश्किलों में हैं।युवराज के सामने धोनीटीम इंडिया के यह दो सितारे दो साल बाद होंगे आमने सामने। युवराज सिंह का होगा महेन्द्र सिंह धोनी से सामना। आईपीएल के रण… आज आईपीएल में एक ही मुकाबला खेला जाएगा और इस मुकाबले में आमने सामने होंगे पुणे वॉरियर्स और चेन्नई सुपर किंग्स। एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स जीत के रथ पर सवार हैं तो वहीं पुणे की टीम 3 शिकस्त के बाद मुश्किलों में हैं।युवराज के सामने धोनीटीम इंडिया के यह दो सितारे दो साल बाद होंगे आमने सामने। युवराज सिंह का होगा महेन्द्र सिंह धोनी से सामना। आईपीएल के रण में आज इकलौते मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला पुणे वॉरियर्स से होगा।जीत की गाड़ी आगे बढ़ाएंगे सुपरकिंग्सचेन्नई की टीम ने जिस तरह से पिछले मुकाबले में जीत हासिल की उससे टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर पहुंच गया है। चेन्नई ने अब तक तीन में से दो मुकाबलो में जीत हासिल की है। अच्छी बात यह है कि टीम की बैटिंग और बॉलिंग लाइन अप रंग में नज़र आ रही है। एक मुकाबलों में विजय और हसी ने जीत दिलाई तो बैंगलोर के खिलाफ रैना और बद्री रंग में आते दिखें। यही नहीं जडेजा भी रन बरसा रहे हैं औऱ धोनी का धमाका तो हर मुकाबले में देखने को मिल रहा है जबकि गेंदबाज़ी में क्रिस मॉरिस, नैनस और ब्रावो की तिकड़ी टीम को ब्रेक थ्रू दिलाने में सफ़ल हो रही है साथ ही अश्विन भी अब तक किफ़ायती साबित हुए हैं।वॉरियर्स करेंगे कमबैक?पुणे वॉरियर्स की टीम अब तक लीग में 4 में से तीन मुकाबलों में मात खा चुकी है। टीम के लिए परेशानी का सबब यह है कि चेन्नई में मुकाबला होने की वजह से आज के मैच में टीम के लंकाई मूल के कप्तान एंजलो मैथ्यूज़ भी नहीं खेलेंगे। ऐसे में अब तक बेंच पर बैठने वाले स्टीवन स्मिथ की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की है। टीम की बल्लेबाज़ी युवराज के इर्द गिर्द घूमती है लेकिन युवी ने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। साथ ही फिंच, उथप्पा और टेलर तो एक साथ रन बरसाने ज़रूरी है। इधर गेंदबाज़ी में पिछले मुकाबले में पुणे की ज़बरदस्त धुनाई हुई थी। खासकर डिंडा पूरी तरह ऑफ कलर नज़र आए थे और मुंबई के खिलाफ डिंडा ने 4 ओवर में 63 रन लुटाए थे। साथ ही टीम इंडिया के लिए कमाल का डेब्यू करने वाले भुवनेश्वर भङी अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अब तक 4 विकेट लेकर टीम के सबसे सफ़ल गेंदबाज़ युवराज सिंह साबित हुए हैं। साथ ही राहुल शर्मा ने भी अच्छी गेंदबाजी की हैं।कुल मिलाकर इस मुकाबले में पलड़ा चेन्नई का भारी है लेकिन पुणे यह मुकाबले अगर हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।