मुंबई. जून में बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का बुधवार को एलान हो गया। हरभजन सिंह की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आईपीएल के 14 मैचों में 16 विकेट लेकर दमदार प्रदर्शन करने वाले हरभजन सिंह को 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलने के बाद पहली बार मौका मिला है। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में महेंद्र सिंह धोनी धोनी वनडे और विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान होंगे।
वनडे टीम
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी।
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्टुअर्ट बिन्नी और धवल कुलकर्णी।
टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, इशांत शर्मा।
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, वरुण आरोन, इशांत शर्मा।
हरभजन को विराट लेकर आए, धोनी नहीं
हरभजन को सिर्फ टेस्ट टीम में मौका दिए जाने के सवाल पर बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनका नाम टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सुझाया था, इसलिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गई। वनडे टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें लेकर कोई सुझाव नहीं दिया था, इसलिए वनडे में शामिल करने को लेकर उन पर चर्चा नहीं हुई। टीम का चयन संदीप पाटिल की अध्यक्षता में हुई चयनकर्ताओं की बैठक में किया गया।
युवराज को टीम में लाने पर चर्चा नहीं हुई
युवराज को टीम में शामिल नहीं किए जाने के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि उनके नाम पर चर्चा नहीं हुई। किसी ने उनका नाम नहीं सुझाया। जहीर खान और वीरेंद्र सहवाग पर भी कोई चर्चा नहीं हुई।
बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
टेस्ट मैच- 10 से 14 जून
पहला वनडे- 18 जून
दूसरा वनडे- 21 जून
तीसरा वनडे- 24 जून
पहला वनडे- 18 जून
दूसरा वनडे- 21 जून
तीसरा वनडे- 24 जून