बोल्ट ने रचा इतिहास किया ट्रिपल धमाका

0

वर्ल्ड चैंपियनशिप में जमैकन स्प्रिंटर्स का जादू सबसे ज्यादा सिर चढ़कर बोला है जिसमें से उसैन बोल्ट ने सभी को अपनी तेज़ी से हैरान किया है। पहले 100 मीटर, फिर 200 मीटर और अब 4 इन टू 100 मीटर में गोल्ड जीता कर बोल्ट ने लगा दी है गोल्डन हैट्रिक।बोल्ट ने एक बार फिर दिखाया कि मैदान पर उनकी टक्कर का कोई नहीं है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर चढ़कर बोला उसैन ब… बोल्ट ने रचा इतिहास किया ट्रिपल धमाकावर्ल्ड चैंपियनशिप में जमैकन स्प्रिंटर्स का जादू सबसे ज्यादा सिर चढ़कर बोला है जिसमें से उसैन बोल्ट ने सभी को अपनी तेज़ी से हैरान किया है। पहले 100 मीटर, फिर 200 मीटर और अब 4 इन टू 100 मीटर में गोल्ड जीता कर बोल्ट ने लगा दी है गोल्डन हैट्रिक।बोल्ट ने एक बार फिर दिखाया कि मैदान पर उनकी टक्कर का कोई नहीं है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिर चढ़कर बोला उसैन बोल्ट का जादू। 100 मीटर, 200 मीटर के बाद 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में भी बोल्ट ने गोल्ड पर कब्जा कर जमाई गोल्डन हैट्रिक। उसैन बोल्ट ने नेस्टा कॉर्टर, केमार और निकेल के साथ शानदार तालमेल बिठाते हुए। 37.36 सेकेंड में रेस पूरी करके खिताब पर लगा दी मुहर। दूसरे स्थान पर रही अमेरिकी टीम और तीसरे स्थान पर रही कनाडा की टीम।जीत के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरीइस जीत के साथ ही उसैन बोल्ड ने 8 वर्ल्ड खिताब जीत के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी। बोल्ट ने अमेरिका के कार्ल लुइस और माइकल जॉनसन के बनाए 8–8 गोल्ड मेडल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली लेकिन ब्रॉन्ज़ जीतने के मामले वो इन महान धावकों से आगे निकल गए हैं यानि कुल वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने के लिहाज़ से रिकॉर्ड्स की रेस में भी सभी से आगे हैं बोल्ट। साफ है मैदान पर बोल्ट का कोई सानी नहीं है। दुनिया के सबसे तेज इस स्प्रिंटर ने एक बार फिर साबित कर दिया वो है लाजवाब ट्रैक एंड फील्ड पर उनके जैसा कोई दूसरा नहीं है।