दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन लियोनेल मेस्सी अभी तक अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों में नहीं गिनते. अर्जेंटीना के कप्तान ने कहा कि उनकी टीम ने बोस्निया हर्जेगोविना के खिलाफ 2-1 से जीते मैच में कई गलतियां की.
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि पहले मैच में सर्वश्रेष्ठ टीमें नीदरलैंड और जर्मनी थी. लेकिन मेरा मानना है कि ऐसी भी टीमें हैं जो दिखा नहीं सकी हैं कि वे क्या कर सकती हैं लिहाजा एक मैच के आधार पर नतीजे नहीं निकाले जा सकते. आगे के मैचों में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. मेस्सी ने कोच अलेजांद्रो साबेला की आलोचना नहीं की लेकिन कहा कि अर्जेंटीना को तीन स्ट्राइकरों के साथ उतरना चाहिये.
उन्होंने कहा, हम अर्जेंटीना है और हमें दूसरी टीम की बजाय खुद पर फोकस करना चाहिये. मैच के नतीजे को देखते हुए हम रणनीति में बदलाव कर सकते हैं. मेरा निजी तौर पर मानना है कि हमें विरोधी टीम की बजाय खुद पर फोकस करना चाहिये.
यह पूछने पर कि क्या दो स्ट्राइकरों के साथ उतरकर साबेला ने रक्षात्मक रणनीति अपनाई, मेस्सी ने कहा, आपको यह उनसे ही पूछना होगा. वह फैसला लेते हैं और यह उनका ही फैसला था.