वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल देश के साइबर जगत में भी सबसे खतरनाक क्रिकेटर बने हुए हैं जहां साइबर अपराधी उपयोक्ताओं को फर्जी वेबसाइटों की ओर रिझाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं।सुरक्षा साफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली फर्म मैकेफे ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। गेल को अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इस साल आईपीएल में उन्हो…
वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल देश के साइबर जगत में भी सबसे खतरनाक क्रिकेटर बने हुए हैं जहां साइबर अपराधी उपयोक्ताओं को फर्जी वेबसाइटों की ओर रिझाने के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं।सुरक्षा साफ्टवेयर उपलब्ध कराने वाली फर्म मैकेफे ने एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है। गेल को अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और इस साल आईपीएल में उन्होंने सबसे तेज शतक लगाया है।मैकेफे की भारत के सबसे खतरनाक क्रिकेटर सूची में गेल पहले नंबर पर हैं। उनके बाद ब्रेट ली व एस श्रीसंत का नाम आता है।यह सूची क्रिकेटरों से भारतीय साइबर जगत से जुड़े जोखिम के आधार पर तैयार की गई है। मैकेफे का कहना है कि साइबर अपराधी विभिन्न फर्जी या जोखिमपूर्ण वेबसाइटों की ओर उपयोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए हस्तियों के नाम का इस्तेमाल करते हैं और वे इसमें समय का बहुत ध्यान रखते हैं। इन दिनों आईपीएल चल रही है तो साइबर अपराधी इससे जुड़े चर्चित क्रिकेटरों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।इस तरह के आयोजनों के दौरान लोग अपने पसंदीदा खिलाड़ी के फोटो या जानकारी की तलाश करते हैं और अपराधी उन्हें जोखिम पूर्ण लिंक पर भेज देते हैं।