भारत ने पाक को 8 विकेट से चटाई धूल

0

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विजयी अभियान जारी है। बारिश की बाधा भी पाकिस्तान पर भारत को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने से नहीं रोक सकी। पाकिस्तान पर भारत की यह 50वीं जीत है।गरजा हिन्दुस्तान, धुल गया पाकिस्तान, ले लिया बदला। जीहां अपनी सरज़मीं पर पाकिस्तान के हाथों मिली मात का हिसाब टीम इंडिया ने इंग्लिश सरज़मीं पर कर लिया बराबर। बारिश की बाधा भी… भारत ने पाक को 8 विकेट से चटाई धूल

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का विजयी अभियान जारी है। बारिश की बाधा भी पाकिस्तान पर भारत को 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने से नहीं रोक सकी। पाकिस्तान पर भारत की यह 50वीं जीत है।गरजा हिन्दुस्तान, धुल गया पाकिस्तान, ले लिया बदला। जीहां अपनी सरज़मीं पर पाकिस्तान के हाथों मिली मात का हिसाब टीम इंडिया ने इंग्लिश सरज़मीं पर कर लिया बराबर। बारिश की बाधा भी माही आर्मी को जीतने से नहीं रोक सकी। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने न केवल जीत की हैट्रिक पूरी की बल्कि चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान से हारने का सिलसिला भी तोड़ जीता 8 विकेट से मैच।धवन का धमालहालांकि टीम इंडिया को जीत के लिए 168 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला था। जवाब में एक बार फिर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी ने टीम को दी परफेक्ट शुरुआत लेकिन 8.1 ओवर में बारिश की वजह से एक बार फिर मैच रूका। उस समय टीम इंडिया का स्कोर था बिना किसी नुकसान के 47 रन और फिर जब खेल शुरु हुआ तो ये साझेदारी ज्यादा देर तक नहीं चल सकी। सईद अजमल ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। रोहित के बल्ले से निकली 18 रनों की पारी, रोहित के आउट होने के कुछ ही देर बाद फिर बारिश की वजह से फिर खेल रुका। टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 63 रन।मिला रिवाइड लक्ष्यबारिश रुकने के बाद टीम इंडिया को 22 ओवर में जीत के लिए 102 रनों का लक्ष्य मिला यानि टीम इंडिया 63 गेंदों में जीत से सिर्फ 39 रन दूर खड़ी थी। हालांकि धवन हॉफ सेंचुरी से जरूर चूके लेकिन इसके बाद कार्तिक और विराट की जोड़ी ने बिना किसी परेशानी के मैच टीम इंडिया के नाम कर पाकिस्तान की बत्ती कर दी गुल।गेंदबाज़ मस्त, पाक पस्तइससे पहले पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39.4 ओवर में 165 रनों पर ही सिमट गई लेकिन बारिश की वजह से मैच को 40-40 ओवर कर दिया गया। टीम इंडिया ने मैदान पर कसी हुई गेंदबाज़ी और मजबूत फील्डिंग के जरिए पाक टीम को बांध कर रख दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन असद शफीक के बल्ले से निकले जबकि उमर अमीन और मोहम्मद हफीज ने 27-27 रन बनाए। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार,ईशांत शर्मा,आर.अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके। टूर्नामेंट में भारत की ये लगातार तीसरी जीत है।