पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजन के बाद चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 17 सितंबर से आठ अक्तूबर तक भारत में होगा।बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट पांच साल में तीसरी बार भारत में होगा। चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने तारीखों और प्रारूप को मंजूरी दे दी है।इसमें कहा गया, यह टी20 टूर्नामेंट 17 स…
पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में आयोजन के बाद चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट इस साल 17 सितंबर से आठ अक्तूबर तक भारत में होगा।बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट पांच साल में तीसरी बार भारत में होगा। चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट की संचालन परिषद ने तारीखों और प्रारूप को मंजूरी दे दी है।इसमें कहा गया, यह टी20 टूर्नामेंट 17 सितंबर से छह अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा । पिछले दो सत्र की तरह ही इसमें ग्रुप चरण के मैचों के बाद क्वालीफायर होगा। इसमें आगे कहा गया , दुनिया की सर्वश्रेष्ठ 20 टी20 टीमों के बीच कुल 29 मैच होंगे।टूर्नामेंट की ईनामी राशि 60 लाख डालर होगी । पहले सत्र ( 2009) में उपविजेता रहे त्रिनिदाद और टोबैगो को ग्रुप चरण में सीधे प्रवेश मिला है जिसने 2011 और 2012 में क्वालीफायर खेले थे। इंग्लैंड की टीमें इस बार टूर्नामेंट नहीं खेलेंगी।चैम्पियंस लीग संचालन परिषद के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने कहा , इस टूर्नामेंट को विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेलेंगे और करोड़ों दर्शक देखेंगे।