पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हो रही थी फेल जो बन रही थी हार दर हार की वजह लेकिन अब माही आर्मी को इस जीत में मिली है नई ओपनिंग जोड़ी।शिखर और विजय ने टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी जिन्होंने टीम इंडिया में फूंकी है नई जान, जिन्होंने रखी है ऐसी नींव जिस पर खड़ी की जा सकती है मजबूत इमारत। कंगारूओं के खिलाफ मिली 4-0 की जीत का कोई टीम इंड… पिछले लंबे वक्त से टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी हो रही थी फेल जो बन रही थी हार दर हार की वजह लेकिन अब माही आर्मी को इस जीत में मिली है नई ओपनिंग जोड़ी।शिखर और विजय ने टीम इंडिया की नई ओपनिंग जोड़ी जिन्होंने टीम इंडिया में फूंकी है नई जान, जिन्होंने रखी है ऐसी नींव जिस पर खड़ी की जा सकती है मजबूत इमारत। कंगारूओं के खिलाफ मिली 4-0 की जीत का कोई टीम इंडिया को सबसे बड़ा तोहफा मिला है तो वो है टीम की नईं बनती सलामी जोड़ी जिनके तवर देख कर लगता है कि भविष्य में यह जोड़ी रखेगी जीत की मजबूत बुनियाद। टीम इंडिया पिछले कुछ समय से घर और बाहर भी हार दर हार का सामना करती रही है तो उसकी वजह थी ओपनिंग जोड़ी का लगातार फेल होना। लेकिन इस चिंता को अब कंगारूओं के खिलाफ शिखर और विजय ने कर दिया है दूर।कल तक वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर संभालते थे टीम इंडिया की ओपनिंग का जिम्मा। लंबे वक्त पर इन दोनों ने दिया इस काम को अंजाम लेकिन अब यह दोनों हैं टीम इंडिया का इतिहास। क्योंकि अब माही आर्मी का हो चुका है पुर्नजन्म। शिखर धवन और मुरली विजय के तौर पर टीम इंडिया को मिल चुकी है नई ओपनिंग जोड़ी। कंगारुओं के खिलाफ मोहाली टेस्ट में दोनों ने दिखाया गजब का तालमेल। दोनों बल्लेबाजों ने जमकर पिलाया कंगारुओं को पानी। बाएं हाथ के शिखर ने बोला धावा तो दाएं हाथ के मुरली ने खेली संयम भरी पारी। दोनों की इस तरह की बल्लेबाजी देखकर लगा ही नहीं कि ये जोड़ी पहली बार एक साथ उतरी है मैदान में इसीलिए कप्तानी धोनी भी पढ़ रहे इस नई ओपनिंग जोड़ी की शान में कसीदे।जाहिर है मुरली और शिखर दोनों ने बरसाए रन। दोनों के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए लिखे नए आयाम। सिर्फ मोहाली टेस्ट में ही नहीं मुरली ने तो पूरी सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन। शायद यही वजह है जो नहीं खली टीम इंडिया को सहवाग औऱ गंभीर की कमी। मुरली के मैजिकल शॉट्स और शिखर के शोलो ने जगाया है ऐसा भरोसा जिसके दम पर तैयार होगा टीम इंडिया का भविष्य। जिसके दम पर अपने देश में तो टीम इंडिया ने किया कंगारुओं का सफाया लेकिन अब इन्हीं जय वीरू के दम पर टीम इंडिया भरेगी विदेशी सरजमीं पर भी जीत की उड़ान।