माही रेसिंग टीम इंडिया के सह मालिक अभिनेता नागार्जुन और नंदिश डोमलूर एफआईएम सुपरस्पोर्ट चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी जीत से उत्साहित हैं।नागार्जुन और नंदिश स्पेन में टीम की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद थे। इस टीम के मालिकों में भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं ।इसके चालक फेबियेन फोरेट ने 18 लैप की रेस में सबसे तेज लैन दो मिनट 02.743…
माही रेसिंग टीम इंडिया के सह मालिक अभिनेता नागार्जुन और नंदिश डोमलूर एफआईएम सुपरस्पोर्ट चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी जीत से उत्साहित हैं।नागार्जुन और नंदिश स्पेन में टीम की हौसलाअफजाई के लिए मौजूद थे। इस टीम के मालिकों में भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं ।इसके चालक फेबियेन फोरेट ने 18 लैप की रेस में सबसे तेज लैन दो मिनट 02.743 सेकंड का निकाला । यह फोरेट की 16वीं जीत थी और 2002 का यह चैम्पियन अब मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में शीर्ष पर पहुंच गया है।नागार्जुन और नंदिश ने कहा , हम इस जीत से रोमांचित हैं । क्वालीफिकेशन राउंड में हमें पता था कि हमारे चालक स्पेन में जबर्दस्त प्रदर्शन करेंगे । उन्होंने हमें निराश नहीं किया। फरवरी में तीन बार के विश्व चैम्पियन केनान सोफुओग्लू ने माही रेसिंग टीम को सत्र की पहली जीत दिलाई थी।