भारत के खिलाफ आखिरी लड़ाई में पाकिस्तान हर हाल में हासिल करना चाहती है सिर्फ जीत और जीत लेकिन टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने भी विरोधी टीम को दे दी है कड़ी चेतावनी कि उनका ये सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।यह तो होना ही था। जब आमने-सामने दो धुर विरोधी टीम भारत और पाकिस्तान हो तो फिर आग लगनी तय है। बर्मिंघम के मैदान पर जब भारत पाक आमने सामने होंगे तो इंग…
भारत के खिलाफ आखिरी लड़ाई में पाकिस्तान हर हाल में हासिल करना चाहती है सिर्फ जीत और जीत लेकिन टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने भी विरोधी टीम को दे दी है कड़ी चेतावनी कि उनका ये सपना सिर्फ सपना ही रह जाएगा।यह तो होना ही था। जब आमने-सामने दो धुर विरोधी टीम भारत और पाकिस्तान हो तो फिर आग लगनी तय है। बर्मिंघम के मैदान पर जब भारत पाक आमने सामने होंगे तो इंग्लैंड की सर्दी में गर्मी का आलम क्या होगा इसके संकेत मिलने लगे हैं। मैदान पर जंग शुरू होने मे चंद लम्हें बाकि है लेकिन मैदान के बाहर भिड़ गए हैं दोनों टीमों के कप्तान। टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम के पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मिस्बाह एंड कंपनी हो गई है बाहर लेकिन कप्तान मिस्बाह उल हक ने किया है ऐलान कि वो हर हाल में चाहते हैं टीम इंडिया को हराना क्यूंकि इससे हो जाएगी फैंस की नजर में टूर्नामेंट मे पिटी भद्द की भरपाई।मिस्बाह टीम इंडिया पर जीत के साथ भरपाई की मूड में हैं तो टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने दी है चेतावनी। अगर सोच सिर्फ भारत को हराना ही है तो फिर सावधान हो जाए मिस्बाह और उनकी टीम उनका यह सपना नहीं होने देगी इन फॉर्म टीम इंडिया सच।भारत पाक आमने सामने होंगे तो गर्मा-गर्मी लाज़मी है लेकिन जोश का टकराव कैसा होगा ये कप्तानों के तीखे तेवरों ने कर दिया है साबित। मिस्बाह जीत के हसीन सप्ने बुन रहे हैं लेकिन धोनी के तेवर कहते हैं कि पडोसी का ये सपना सिर्फ सपना रहेगा।