मुंबई और राजस्थान में होगी टेबल टॉपर की जंग

0

तो मुंबई और राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन अब इनदोनों के बीच टेबल टॉपर की बनने की जंग। आज दोनों टीमें वानखेड़े के मैदान पर आमने सामने होंगी और राजस्थान की कोशिश मुंबई का किला हिलाने की होगी।मुंबई के सामने राजस्थानजी हां पंजाब की बैंग्लोर पर जीत के साथ ही दोनों टीमें हासिल कर चुकी हैं प्लेऑफ का टिकट। अब दोनों के बाच है जंग एक दूसरे क… मुंबई और राजस्थान में होगी टेबल टॉपर की जंग

तो मुंबई और राजस्थान की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है लेकिन अब इनदोनों के बीच टेबल टॉपर की बनने की जंग। आज दोनों टीमें वानखेड़े के मैदान पर आमने सामने होंगी और राजस्थान की कोशिश मुंबई का किला हिलाने की होगी।मुंबई के सामने राजस्थानजी हां पंजाब की बैंग्लोर पर जीत के साथ ही दोनों टीमें हासिल कर चुकी हैं प्लेऑफ का टिकट। अब दोनों के बाच है जंग एक दूसरे को मात देकर टॉप टू में बने रहने की। आईपीएल के नियमों को मुताबिक टॉप टू टीमों के पास होगा फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए दो मौके। जाहिर है खिताब के करीब आकर दोनों टीमें चाहेंगी की पहले दो मे शुमार होकर इसका फायदा उठाया जाये। दोनों टीमों के खाते में दर्ज हैं 10-10 मुकाबलों में जीत और दोनों ने पिछले मैच मे दर्ज की है धमाकेदार जीत। राजस्थान ने चेन्नई को रौंदा तो मुंबई ने हैदराबाद के खिलाफ की पोलार्ड की पावरफुल जीत लेकिन अपने होमग्राउंड पर सभी 8 मुकाबले जीतकर राजस्थान ने होमवर्क कर लिया है पूरा लेकिन अब उसकी नज़रें मुंबई का किला हिलाने पर है।राजस्थान का राजराजस्थान ने अब तक जयुपर से बाहर खेलें 6 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीतें हैं लेकिन वॉटसन, रहाणे और द्रविड़ का बल्ला बोल गया तो मुंबई का किला हिलाया जा सकता है। वॉटसन ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ रॉयल्स को जादुई जीत दिलाई थी वहीं रहाणे के नाम पिछले 4 मुकाबलों में 3 अर्धशतक हैं। यही नहीं स्टूअर्ट बिन्नी और संजू सैमसन जैसे युवा बल्लेबाज़ भी शानदार फॉर्म में हैं। वहीं गेंदबाज़ी में फॉल्कनर और कूपर रॉयल्स के लिए दमखम दिखा रहे हैं।मुंबई पूरा करेगी होमरन !अब तक घर पर सभी सात मुकाबले जीतने वाले इंडियंस शानदार फॉर्म में हैं। पिछले मुकाबले में पोलार्ड की पावरफुल हिट्स के दम पर इंडियंस ने हैदराबाद को पटखनी दी थी। पोलार्ड ने सिर्फ 27 गेंदों में 66 रन की तूफानी पारी खेली थी। पोलार्ड के अलावा टीम के के कप्तान रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक भी शानदार फॉर्म में हैं और अब स्मिथ के साथ मास्टर ब्लास्टर भी रंग में लौट चुके हैं वहीं गेंदबाज़ी में इस सीज़न मुंबई के अटैक की अगुवाई मिचेल जॉनसन कर रहे हैं। जॉनसन अब तक 20 शिकार किए हैं जबकि भज्जी ने 17, ओझा ने 14 और मलिंगा के नाम अब तक 13 विकेट हैं।