मुंबई के सामने फेल हुए कोलकाता के राइडर्स

0

आईपीएल 6 में जीत के लिए संघर्ष कर रही कोलकाता नाइड राइडर्स को वानखेडे स्‍टेडियम में मुंबई के हाथों 65 रनों की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।चला सचिन का बल्‍ला…आईपीएल के रंगीन रण में अभी तक खामोश रहा मास्‍टर का बल्‍ला कोलकाता के खिलाफ ऐसा चला कि उन्‍होंने 28 गेंदों में धुआंधार 48 रन बना डाले। हालांकि सचिन के बाद रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, अंबा… मुंबई के सामने फेल हुए कोलकाता के राइडर्स

आईपीएल 6 में जीत के लिए संघर्ष कर रही कोलकाता नाइड राइडर्स को वानखेडे स्‍टेडियम में मुंबई के हाथों 65 रनों की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा।चला सचिन का बल्‍ला…आईपीएल के रंगीन रण में अभी तक खामोश रहा मास्‍टर का बल्‍ला कोलकाता के खिलाफ ऐसा चला कि उन्‍होंने 28 गेंदों में धुआंधार 48 रन बना डाले। हालांकि सचिन के बाद रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड, अंबाती रायडू और हरभजन सिंह ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके और सस्‍ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। लेकिन मुंबई के लिए संकटमोचन की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक ने एक बार फिर शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोकर अपनी टीम को 170 रन के सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।राइडर्स रहे फेल…लक्ष्‍य का पीछा करते उतरी कोलकाता को पहला झटका कप्‍तान गंभीर के रूप में लगा। वह एक रन बनाकर चलते बने। इसके बाद केकेआर का कोई भी बल्‍लेबाज नहीं टिक सका और उसके एक के बाद एक विकेट गिरते रहे। हालांकि जैकस कालिस ने 24 रन बनाए लेकिन वह भी बड़ा शॉट खेलने के चक्‍कर में आउट हो गए। इस हार के बाद ही केकेआर के लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन हो गया है क्योंकि वह 12 मैचों में चार जीत और आठ हार के साथ महज 8 अंक लेकर अब भी सातवें स्थान पर हैं।