भारत के महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने कहा है कि 2016 में उनका प्रदर्शन संतुलित रहा और मौजूदा वर्ष में वह इसे बेहतर करने की कोशिश करेंगे।
आनंद ने कहा, ‘पिछले साल (2016 में) टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन संतुलित रहा। सेंट लुई, मास्को, लंदन में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा। मैंने कुछ रेपिड प्रतियोगिताएं भी जीती। मेरे पास बेहतर करने के लिए कुछ है क्योंकि पिछले साल की तुलना में यह संतोषजनक है।
आनंद बांद्रा कुर्ला परिसर में माउंट लीट्रा इंटरनेशल स्कूल में चल रहे दूसरे आईआईएफएल वेल्थ मुंबई अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट को देखने के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कहा, ‘मैं 2017 में इसे लेकर उत्सुक हूं और पहली तिमाही में मेरा कैलेंडर उतना व्यस्त नहीं है लेकिन यह मेरे पास खाली समय में काफी काम करने का अच्छा मौका है। उम्मीद करता हूं कि मैं थोड़ी ट्रेनिंग करूंगा और आने वाले टूनार्मेंटों के लिए तैयार रहूंगा। मुझे ग्रैंड चेस टूर और विश्व कप में खेलने की उम्मीद है।
विश्व रेपिड टूनार्मेंट में प्रदर्शन के बारे में पूछने पर आनंद ने कहा, ‘2016 का अंत मेरे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा। यह काफी मुश्किल टूर्नामेंट था। मुख्य समस्या यह थी कि आम तौर पर आपके लिए एक बुरा दिन होता है लेकिन यहां मेरे लिए नौ या 11 दिन बुरे रहे।
आनंद ने युवा शतरंज खिलाड़ी चेन्नई के प्रगानंदा की काफी तारीफ की और कहा कि इस खिलाड़ी ने दुनिया भर में ध्यान खींचा है।