ये 27 दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा: श्रीसंत

0

27 दिनों बाद जेल से निकलते ही श्रीसंत के मुंह से पहली बात यही निकली कि वह इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बात से किसी को कोई अचरज नहीं होना चाहिए। मगर दूसरी बात जो श्रीसंत ने कही, वह यह कि वह जल्द वापसी करना चाहेंगे। इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है क्योंकि बीसीसीआई और आईपीएल तो ऐसा कतई नहीं चाहेगी।जेल से निकलते ही श्रीसंत ने इन्हीं शब्दों में अपनी सफाई… ये 27 दिन मैं कभी नहीं भूलूंगा: श्रीसंत

27 दिनों बाद जेल से निकलते ही श्रीसंत के मुंह से पहली बात यही निकली कि वह इसे कभी नहीं भूल पाएंगे। इस बात से किसी को कोई अचरज नहीं होना चाहिए। मगर दूसरी बात जो श्रीसंत ने कही, वह यह कि वह जल्द वापसी करना चाहेंगे। इस पर बड़ा सवाल खड़ा हो जाता है क्योंकि बीसीसीआई और आईपीएल तो ऐसा कतई नहीं चाहेगी।जेल से निकलते ही श्रीसंत ने इन्हीं शब्दों में अपनी सफाई दी। मगर बड़ा सवाल ये है कि श्रीसंत के करियर का क्या होगा।स्पॉट फिक्सिंग की आग में अपने हथ जला चुके श्रीसंत को जेल से निकलने के लिए 27 दिनों का इंतजार करना पड़ा। पुलिस ने इनपर हर मुमकिन आरोप लगाए हैं और कहा कि श्रीसंत ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। अब यह पुलिस की मजबूरी है कि वह हर हाल में अपने आरोपो को साबित करे क्योंकि सवाल साख का है। ये बात और है कि श्रीसंत के वकील कानून में पूरा भरोसा जताने की बात कह रहे हैं।एक तरफ है पुलिस के गंभीर आरोप तो दूसरी तरफ है बीसीसीआई और आईपीएल का आजीवन प्रतिबंध। इन दोनों के मुताबिक श्रीसंत का करिअर खत्म हो गया है। हां, इन्हें अपील की इजाजत जरूर मिलेगी।जहां तक सवाल सजा का है तो इस बात की संभावना कम ही है कि श्रीसंत को कोई कड़ी सजा मिल पाए। क्योंकि स्पॉट फिक्सिंग का आरोप अगर अदालत में साबित हो भी जाता है तो इसके लिए फिलहाल देश में कोई सख्त सजा मौजूद नहीं है।मगर क्रिकेट में सट्टेबाजी के इतिहास पर गौर करें तो आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस तरह के आरोपों के बाद क्रीज पर लौटना कितना मुश्किल होता है।