राइडर को मिली अस्पताल से छुट्टी

0

जेसी राइडर को लगभग एक हफ्ता अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी मिली गई। क्राइस्टचर्च बार के बाहर कुछ लोगों ने इस क्रिकेटर पर हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। काफी चोट लगने के कारण राइडर कोमा जैसी स्थिति में थे।राइडर के मैनेजर आरोन क्ली ने बताया, ‘आज दोपहर उसे छुट्टी दे दी गई। वह अब घर में है और आराम कर रहा है। वह काफी थका हुआ है,… राइडर को मिली अस्पताल से छुट्टी

जेसी राइडर को लगभग एक हफ्ता अस्पताल में बिताने के बाद छुट्टी मिली गई। क्राइस्टचर्च बार के बाहर कुछ लोगों ने इस क्रिकेटर पर हमला कर दिया था जिसमें उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। काफी चोट लगने के कारण राइडर कोमा जैसी स्थिति में थे।राइडर के मैनेजर आरोन क्ली ने बताया, ‘आज दोपहर उसे छुट्टी दे दी गई। वह अब घर में है और आराम कर रहा है। वह काफी थका हुआ है, लेकिन घर आकर खुश है।’बता दें कि पिछले हफ्ते बुधवार रात कुछ मिनटों के भीतर 28 वर्षीय राइडर पर दो बार हमला हुआ और खोपड़ी में फ्रैक्चर के कारण उन्हें क्राइस्टचर्च अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। काफी चोट लगने के कारण राइडर कोमा जैसी स्थिति में थे, लेकिन शनिवार को कोमा से बाहर आ गए और उन्होंने बोलने के अलावा वेंटिलेटर की सहायता के बिना सांस लेना शुरू किया। इस क्रिकेटर को इसके एक दिन बार आईसीयू से बाहर निकाला गया। न्यूजीलैंड पुलिस ने इस हमले के संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक 20 वर्षीय क्राइस्टचर्च निवासी और उसका 37 वर्षीय रिश्तेदार शामिल है। इन दोनों को जमानत मिल गई है, लेकिन कल क्राइस्टचर्च जिला अदालत में पेश होना है।राइडन इस समय बेहतर स्थिति में हैं, लेकिन इस हादसे की वजह से वह आज से शुरू हो रहे आईपीएल के छठे सीजन में नहीं खेल पा रहे हैं। इसका राइडर को बेहद अफसोस है। हालांकि अब वह आईपीएल के मैच घर बैठकर देख पाएंगे, इसकी उन्‍हें खुशी है।