राजस्थान ने कल बेहद आसानी से दी किंग्स इलेवन पंजाब को मात। एक सौ पच्चीस रन के टारगेट को शिल्पा के रॉयल्स ने कर लिया बेहद आसानी से हासिल।रंगीन रण में राजस्थान रॉयल्स की दीवार से पार नहीं पा सकी गिली एण्ड कंपनी राजस्थान ने आसानी से दी पंजाब के किंग्स को शिकस्त। राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला हुआ पूरी तरह सही साबित। रॉयल्स की कसी हुई गें… राजस्थान ने कल बेहद आसानी से दी किंग्स इलेवन पंजाब को मात। एक सौ पच्चीस रन के टारगेट को शिल्पा के रॉयल्स ने कर लिया बेहद आसानी से हासिल।रंगीन रण में राजस्थान रॉयल्स की दीवार से पार नहीं पा सकी गिली एण्ड कंपनी राजस्थान ने आसानी से दी पंजाब के किंग्स को शिकस्त। राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला हुआ पूरी तरह सही साबित। रॉयल्स की कसी हुई गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दिखा पंजाब टीम के बल्लेबाजों के पास।आईपीएल अलग छह में कप्तान गिलक्रिस्ट का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। गिली इस मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके। गिली के अलावा मनदीप सिंह और मनन वोहरा ने भी निराश किया। हां डेविड हसी ने जरुर अपनी टीम के चेहरों पर हसी लौटाई। पंजाब के इस बल्लेबाज ने चार चौके और एक छक्के की मदद से इक्कतालीस रन बनाए। इधर अजहर महमूद ने भी तेईस रन का योगदान दिया लेकिन बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि यह टीम पूरे बीस ओवर तक नहीं खेल सकी लिहाजा स्कोर बोर्ड पर टंगे सिर्फ 124 रन।रॉयल्स की ओर से श्रीसंत, कूपर, फुल्कनेर और सिद्धार्थ त्रिवेदी की चौकड़ी ने दो दो विकेट झटके। लो स्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान ने धुंआधार शुरुआत की। खास कर शेन वॉटसन ने जिन्होंने महज उन्नीस गेंदों में बत्तीस रन ठोक डाले। वॉटसन के अलावा रहाणे भी लौटे रंग में जिनके बल्ले से निकले नाबाद चौतीस रन। लेकिन इस मुकाबले में सरप्राइज एलिमेंट रहे अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन जिन्होंने 27 रन बनाए। सैमसन के चौके के साथ ही राजस्थान ने दर्ज की टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत।