आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला होगा राजस्थान और हैदराबाद के बीच, दोनों ही टीमों को पिछले मैच में मिली चेन्नई से मात, लिहाजा दोनो चाहेंगी जीत की पटरी पर लौटना।रंगीन रण में राजस्थान के रॉयल्स बोलेंगे अब हैदराबाद के खिलाफ हल्ला, मजे की बात ये है कि रॉयल्स हो या सनराइजर्स दोनों को अपने पिछले मुकाबले में मिली है चेन्नई सुपरकिं…
आज आईपीएल में दो मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पहला मुकाबला होगा राजस्थान और हैदराबाद के बीच, दोनों ही टीमों को पिछले मैच में मिली चेन्नई से मात, लिहाजा दोनो चाहेंगी जीत की पटरी पर लौटना।रंगीन रण में राजस्थान के रॉयल्स बोलेंगे अब हैदराबाद के खिलाफ हल्ला, मजे की बात ये है कि रॉयल्स हो या सनराइजर्स दोनों को अपने पिछले मुकाबले में मिली है चेन्नई सुपरकिंग्स से मात।रॉयल्स लौटो जीत की पटरी परराजस्थान की टीम टूर्नामेंट में अब तक सात में से चार मुकाबले जीत चुकी हैं, लेकिन पिछले दोनों मैच हारने वाली रॉयलस के लिए अब एक और हार बढ़ा देगी प्लेऑफ की मुश्किलें। टीम के लिए अच्छी बात है कि चेन्नई से मिली पिछली हार में भी बल्लेबाज़ों ने किया गजब का प्रदर्शन। चेन्नई के खिलाफ टीम ने बनाया 185 रन का बडा स्कोर शेन वॉटसन जैसा शतकवीर का बल्ला ब्लास्ट कर रहा है। वहीं वॉटसन के अलावा अजिंक्या रहाणे, राहुल द्रविड़ रंग में हैं तो और ब्रैड हॉज, स्टुअर्ट बिन्नी और यागनिक ती तिकड़ी भी बल्लेबाज़ी में बैकअप बन कर उभर रही है। लेकिन असल परीक्षा होगी इस टीम के बॉलिंग अटैक की, जो पिछले मैच में 186 रन का टारगेट भी कर सके। डिफेंड, फुल्केनर, सिद्धार्थ त्रिवेदी जैसे तेज गेंदबाज तो दिखा रहे हैं दम, लेकिन श्रीसंत और कूपर शुरुआती चमक के बाद रहे हैं अब तक बेहद अनकंसिस्टेंट। अच्छी खबर ये है कि वॉटसन भी अब गेंदबादज़ी करने लगे हैं और चंडिला और राहुल शुक्ला चौंकाने का काम कर सकते हैं। मुकाबला जयपुर में है और घर पर रॉयल्स का रिकॉर्ड। इस टीम को बनाता है इस मुकाबले में फेवरेट।सनराइजर्स मचाओ सनसनीअब तक अपने प्रदर्शन से सनराइजर्स ने किया है हर किसी को सरप्राइज, लेकिन पिछले मैच में सुपरकिंग्स के खिलाफ लड़खड़ा गई हैदराबाद की टीम। लेकिन एक और जीत इस काफी होगी इस टीम में दोबारा जोश भरने के लिए।शिखर धवन की वापसी के बाद इस टीम की बल्लेबाजी पहले से मजबूत हुई है। थिसारा परेरा चेन्नई में बाहर बैठने के बाद वापसी करेंगे और मिश्रा भी बल्ले से बोनस रन दे रहे हैं, लेकिन अब वक्त आ गया है कप्तान कैमरुन व्हाइट भी करें परफॉर्म। गेंदबाजी डिपार्टमेंट टीम की जान है, डेल स्टेन और ईशांत शर्मा की जोड़ी धारदार है, तो फिरकी में मिश्रा एक बार फिर मैजिक दिखाने के लिए बेकरार।तो देखना होगा जयपुर के मैदान पर राजस्थान अपने होम ग्राउंड पर एक बार फिल बोलती है हल्ला या फिर सनराइजर्स चढ़ते हैं प्लेऑफ के लिए एक और सीढी।