राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-6 के चौथे मुकाबले में दिल्ली को 5 रन हरा कर अपना पहला मैच जीत लिया है। एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल के गेंदबाज कूपर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को रन आउट करके मैंच का रूख राजस्थान के नाम कर दिया।वार्नर ने 56 गेंदों में 9 चौके औऱ 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओ…
राजस्थान रायल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-6 के चौथे मुकाबले में दिल्ली को 5 रन हरा कर अपना पहला मैच जीत लिया है। एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल के गेंदबाज कूपर ने दिल्ली के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को रन आउट करके मैंच का रूख राजस्थान के नाम कर दिया।वार्नर ने 56 गेंदों में 9 चौके औऱ 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सबसे बड़े स्कोरर रहे वार्नर ने बेहद ही सधी शुरूआत की और एक बार तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली बिना किसी परेशानी के राजस्थान रॉयल के 166 रन के स्कोर को पार कर लेगी।लेकिन वार्नर के आउट होते ही मैच का रूख पलट गया और राजस्थान ने यह मुकाबला 5 रन से जीतने में कामयाब रही। दिल्ली की ओर सलामी युवा बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने 23, मनप्रीत जुनेजा ने 20 रन और कप्तान महेला जयवर्द्धने ने 19 रनों का योगदान किया। राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे कूपर, जिन्होंने निर्धारित 4 ओवर में 30 रन देकर दिल्ली के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल के कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और ताबड़तोड़ 65 रन बनाए। द्रविड़ ने 51 गेंदों में 6 चौके औऱ 2 छक्के की मदद से 65 रन बनाए।वहीं स्टूवर्ट बिन्नी ने धुंआंधार 40 रन बनाए। बिन्नी ने 20 गेंद पर 40 रन बनाए और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। जिससे राजस्थान निर्धारित 20 ओवर में अब का सर्वाधिक 165 रनों का स्कोर खड़ा किया। डेयरडेविल्स की तरफ से यादव सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर चार विकेट लिये। आशीष नेहरा को दो जबकि शाहबाज नदीम को एक विकेट मिला।पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने लगभग एक साल बाद क्रीज पर उतरकर अपनी कलात्मकता और आक्रामकता का अच्छा नजारा पेश करके अर्धशतक जमाया जिससे राजस्थान रायल्स ने उमेश यादव की अच्छी गेंदबाजी के बावजूद आईपीएल छह के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ सात विकेट पर 165 रन बना सकी।कोटला की पिच पिछले कुछ समय में पहली बार बल्लेबाजी के अनुकूल दिख रही थी लेकिन रायल्स के बल्लेबाजों को डेयरडेविल्स के लचर क्षेत्ररक्षण का भी फायदा मिला। स्वयं द्रविड़ को दो जीवनदान मिले। डेयरडेविल्स ने आखिरी दो ओवर में छह रन के एवज में चार विकेट लेकर वापसी की थी।