पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में भारत को हरा सकती है. यह कहना है कि पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सक़लैन मुश्ताक का. उनका कहना है कि हाल में पाकिस्तानी टीम की न्यूजीलैंड से पराजय से कोई फर्क़ नहीं पड़ता और टीम वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेलते हुए एक अलग तरह की टीम होगी. सक़लैन को पाकिस्तानी टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत करने का जिम्मा सौंपा गया है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान कभी भी भारत को हरा नहीं पाया है. सक़लैन को उम्मीद है कि इस बार वह धोनी ऐंड कंपनी को धूल चटा देंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि पाकिस्तान भारत से कभी भी वर्ल्ड कप मैच जीत नहीं पाया फिर भी इस बार यह अलग तरह की टीम होगी. पाकिस्तानी खिलाड़ी योद्धा हैं और उनका अप्रोच पॉजिटिव होगा. वे आसानी से नहीं हारेंगे. सक़लैन ने कहा कि इस बार चीजें कुछ अलग तरह की होंगी.
सक़लैन का कहना है कि बढ़िया खेल दिखाने की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों पर है. इस टीम में कुछ खास बात है और यह कई बार पराजित होने के बावजूद फिर से खड़ी हो जाती है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान चमत्कार कर सकता है और भारत को सावधान रहना होगा. भारत की बैटिंग बहुत मजबूत है और वे अपने बल्लेबाजों पर बहुत भरोसा करते हैं लेकिन अगर वे नॉक आउट स्टेज तक पहुंचना चाहते हैं तो भारत को अपने गेंदबाजों को अनुशासित करना होगा. बल्लेबाज उन्हें मजबूती तो दे सकते हैं लेकिन गेंदबाजों को खेल दिखाना होगा.
धोनी बेहतरीन कप्तान
सक़लैन ने यह भी कहा कि धोनी को दिमागी तौर पर मजूबती दिखानी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि धोनी दुनिया के सबसे बढ़िया कप्तानों में हैं जिनके पास सब कुछ है. इस बार उन पर वर्ल्ड कप खिताब बचाने की जिम्मेदारी है.