विजय रथ पर सवार इंडियन टीम वेस्टइंडीज रवाना

0

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विजय रथ पर सवार है, चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम बुधवार को जमैका के लिये रवाना हो गई, जहां वह 28 जून से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी।माही की यंग ब्रिगेड इस समय बुलंदियों पर है। ऑस्‍ट्रेलिया से लेकर श्रीलंका तक सब इस टीम इंडिया के सामने घुटने टेक चुके हैं। अ… विजय रथ पर सवार इंडियन टीम वेस्टइंडीज रवाना

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विजय रथ पर सवार है, चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अब टीम बुधवार को जमैका के लिये रवाना हो गई, जहां वह 28 जून से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही वनडे इंटरनेशनल त्रिकोणीय सीरीज में भाग लेगी।माही की यंग ब्रिगेड इस समय बुलंदियों पर है। ऑस्‍ट्रेलिया से लेकर श्रीलंका तक सब इस टीम इंडिया के सामने घुटने टेक चुके हैं। अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्‍टइंडीज में अपना झंडा बुलंद करने पहुंच रही है। इस मौके पर टीम के आल राउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने बोर्डिंग पास की फोटो ट्विटर पर लगाकर ट्वीट किया- ‘अब जमैका के लिये रवाना हो रहे हैं जो हमारा अगला लक्ष्य है। इंग्लैंड में शानदार वक्त रहा।’उधर ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने भी ट्विटर पर मोहम्मद शमी के साथ फोटो डाली हुई है, जिन्हें चोटिल इरफान पठान की जगह टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने ट्वीट किया- ‘जमैका के लिये रवाना हो रहे हैं, हमारे साथ एक नयी स्पीडगन (मोहम्मद शमी) जुड़ी है।’ इस सीरीज के पहले तीन मैच जमैका (28 जून से दो जुलाई तक) में खेले जायेंगे और इसके बाद पांच से 11 जुलाई तक त्रिनिदाद में मैच होंगे। भारतीय टीम 30 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।भारतीय टीम की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए संभावना जताई जा रही कि टीम इंडिया वेस्‍टइंडीज में भी अपने विजय रथ पर सवार रहेगी, क्‍योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका दोनों को ही हरा चुकी है।टीम इस प्रकार है…महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार।