वुड्स फिर बने दुनिया के नंबर एक गोल्फर

0

मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स ने सैक्स स्कैंडल और चोटों के कारण फार्म गड़बड़ाने के बाद अब फिर से दुनिया में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है।वुड्स ने अर्नोल्ड पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके रोरी मैकलाराय को ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष से हटा दिया है। यह निजी और पेशेवर स्तर पर गिरावट के बाद उनकी शानदार वापसी है।बेल हिल पर छठी जीत दर्ज करने वाले… वुड्स फिर बने दुनिया के नंबर एक गोल्फर

मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स ने सैक्स स्कैंडल और चोटों के कारण फार्म गड़बड़ाने के बाद अब फिर से दुनिया में नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है।वुड्स ने अर्नोल्ड पामर आमंत्रण टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके रोरी मैकलाराय को ताजा विश्व रैंकिंग में शीर्ष से हटा दिया है। यह निजी और पेशेवर स्तर पर गिरावट के बाद उनकी शानदार वापसी है।बेल हिल पर छठी जीत दर्ज करने वाले वुड्स ने कहा, ‘मैं यहां अच्छा खेला। यह मेरी कड़ी मेहनत और धैर्य का नतीजा है।’ वुड्स को इस जीत से दस लाख आठ हजार डालर की पुरस्कार राशि मिली। वह पिछले लगभग तीन साल से रैंकिंग में शीर्ष से बाहर थे। वह विवादों में फंसे और इस बीच चोटों से भी परेशान रहे। वुड्स इस बीच 11 नवंबर 2011 को अपनी सबसे कम रैंकिंग 58 पर भी खिसक गये थे।