वेस्टइंडीज़ की टीम ने लंका किला तो फतह कर लिया और इस जीत के हीरो रहे वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ी क्रिस गेल, सुनील नारायण और रवि रामपॉल। इस तिकड़ी ने श्रीलंकाई खेमे को शुरू से ही किया डॉमिनेट।पहले ही मुकाबले में शानदार जीत, श्रीलंका को दी 6 विकेट से करारी मात, वेस्टइंडीज़ के तीन इक्को ने जिताया गेम, जी हां ट्राएंगुलर सीरीज़ के पहले मैच में वेस्टइंडीज…
वेस्टइंडीज़ की टीम ने लंका किला तो फतह कर लिया और इस जीत के हीरो रहे वेस्टइंडीज़ के तीन खिलाड़ी क्रिस गेल, सुनील नारायण और रवि रामपॉल। इस तिकड़ी ने श्रीलंकाई खेमे को शुरू से ही किया डॉमिनेट।पहले ही मुकाबले में शानदार जीत, श्रीलंका को दी 6 विकेट से करारी मात, वेस्टइंडीज़ के तीन इक्को ने जिताया गेम, जी हां ट्राएंगुलर सीरीज़ के पहले मैच में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों ने जमकर हल्ला बोला। गेल, नारायण, और रवि रामपॉल की तिकडी ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों कि हार के साथ मेहमान नवाज़ी की।नारायण–रामपॉल ने की शुरुआतदुनिया के नंबर एक स्पिनर सुनील नारायण कि फिरकी और रवि रामपॉल की रफ्तार के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ ने घुटने टेक दिए। नारायण ने सबसे पहले शिकार बनाया डेंजर हो रहे जयवर्धने को। जयवर्धने के विकेट के बाद श्रीलंकाई टीम उबर भी नहीं पाई थी की नारायण ने संगाकारा को 17 रन पर चलता कर अपने तेवर साफ कर दिए। टॉप ऑर्डर के दो बल्लेबाज़ों को निपटाया ही साथ ही साथ लोअर ऑर्डर मे भी चटका लिए दो विकेट नारायाण ने 10 ओर में 40 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं नारायण को बखूबी साथ मिला रवि रामपॉल का। नारायण जहां श्रीलंका का टॉप ऑर्डर निपटा रहे थे तो वहीं रामपॉल मिडिल और लोअर ऑर्डर को ऑउट करने में बिज़ी थे। रामपॉल ने श्रीलंकाई टीम के 3 विकेट तो झटके हरी साथ ही साथ रन देने में भी रामपॉल ने दिखाई कंजूसी। रामपॉल ने अपने कोटे के 10 ओवर में महज़ 38 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।चली गेल की रेलदुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल का बल्ला अपने घर में और खतरनाक हो जाता है और श्रीलंका के खिलाफ ये साफ भी हो गया। गेल ने मैदान के चारो तरफ रन बनाकर दर्शकों को करा दिए पैसे वसूल। गेल ने श्रीलंकाई गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और 208 रनो के छोटे से लक्ष्य को हासिल करते हुए जमा दिया शतक। गेल ने 109 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। गेल की आतिशी पारी का नतीजा रहा की कैरेबीयाई टीम अपने पहले ही मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। ये शतक गेल के करीयर का 21वां शतक रहा।गेल की शानदार बल्लेबाज़ी और नारायण–रामपॉल की सधी हुई गेंदबाज़ी ने ये बता दिया है की वेस्टइंडीज़ की टीम भी इस टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार है।