श्रीनिवासन बोले, सचिन के संन्यास की चर्चा उचित नहीं

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया कि क्या सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनके संन्यास पर यूं चर्चा करना उचित नहीं होगा।सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा है कि सचिन जब चाहें, उन्‍… श्रीनिवासन बोले, सचिन के संन्यास की चर्चा उचित नहीं

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली के बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने इस बहस में पड़ने से इनकार कर दिया कि क्या सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिये। उन्होंने कहा कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं और उनके संन्यास पर यूं चर्चा करना उचित नहीं होगा।सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा है कि सचिन जब चाहें, उन्‍हें टेस्‍ट क्रिकेट खेलने देना चाहिए। सचिन बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन पर किसी को कोई संदेह नहीं है।लेकिन यह पूछने पर कि वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर की तुलना में बीसीसीआई क्या तेंदुलकर को विशेष दर्जा दे रहा है, श्रीनिवासन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम में से कोई भी सचिन के बारे में बात कर सकता है। सचिन भारत का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं। मुझे नहीं लगता कि हर सीरीज के बाद बैठकर उनके प्रदर्शन की समीक्षा करना सही है।’इसके साथ ही श्रीनिवासन ने कहा कि सचिन की कोई तुलना ही नहीं है, क्योंकि वह अलग जमात में है। सचिन दूसरों से अलग है। यह मेरी निजी राय है और मैं निजी राय को चयन मसलों से अलग रखता हूं।उन्होंने मशहूर क्रिकेटर लेखक रामचंद्र गुहा के कालम पर भी टिप्पणी से इनकार कर दिया जिसमें उन्होंने कहा है कि विजय मर्चेंट की तरह तेंदुलकर को जीत के साथ विदा कहना चाहिये था। उन्होंने कहा, ‘सचिन के बारे में मुझसे सवाल करना ठीक नहीं है, क्योंकि मैं चयनकर्ता नहीं हूं। मुझे नहीं लगता कि इस पर हमें बात करनी चाहिये।हाल ही में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इंडियन क्रिकेट टीम इस समय अपने बेहतरीन दौर से गुजर रही है और ऐसे में सचिन संन्‍यास ले सकते हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया कि सचिन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चौथा मैच जीतने के बाद कोटला के मैदान से टेस्‍ट मैच से संन्‍यास का ऐलान कर देंगे, पर ऐसा हुआ नहीं।