श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी वेस्टइंडीज

0

भारत की शानदार वापसी से त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में सभी टीमों के लिये मौका बन गया है और कल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होने वाले महत्वपूर्ण अंतिम लीग मैच में मेजबान टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिये जीत की जरूरत होगी।वेस्टइंडीज की लगातार दो जीत की लय कल भारत ने बारिश प्रभावित मैच में 102 रन की जीत से तोड़ दी। इस जीत से भारत की उम्मीदे बनी ह… श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी वेस्टइंडीज

भारत की शानदार वापसी से त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में सभी टीमों के लिये मौका बन गया है और कल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होने वाले महत्वपूर्ण अंतिम लीग मैच में मेजबान टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिये जीत की जरूरत होगी।वेस्टइंडीज की लगातार दो जीत की लय कल भारत ने बारिश प्रभावित मैच में 102 रन की जीत से तोड़ दी। इस जीत से भारत की उम्मीदे बनी हुई हैं, भले ही विराट कोहली की टीम ने श्रृंखला के पिछले दो मैच गंवा दिये हों। इससे भारत ने वेस्टइंडीज के लिये आसानी से फाइनल में पहुंचने की आसान राह खत्म कर दी।वेस्टइंडीज की टीम हालांकि अब भी नौ अंक लेकर शीर्ष पर बनी हुई है जबकि श्रीलंकाई टीम भारत के साथ पांच अंक लेकर बराबर है। कप्तान ड्वेन ब्रावो के खिलाडि़यों को तेजी से एकजुट होकर एंजेलो मैथ्यूज की टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि पिछले मैच में भारत को पस्त करने के बाद श्रीलंकाई टीम का मनोबल बढ़ा हुआ है।लेकिन वेस्टइंडीज की टीम इस बात से मनोबल बढ़ा सकती है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। वेस्टइंडीज को कल भारतीय टीम ने बुरी तरह झकझोर दिया क्योंकि पहले कोहली ने उनके गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी, फिर उनके बल्लेबाजों के पास भारत की अनुशासित गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था।क्रिस गेल पर अति निर्भरता भी उनके लिये रोड़ा साबित हुई क्योंकि कोई भी कैरेबियाई बल्लेबाज उनके जल्दी आउट होने के बाद क्रीज पर टिकने का जज्बा नहीं दिखा सका। जानसन चाल्र्स ही एकमात्र खिलाड़ी थे जो 39 गेंद में 45 रन बना सके।वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाजी भारत के खिलाफ जीत में उनके लिये निर्णायक रही थी। उपुल थरंगा ने 174 रन की जादुई पारी खेली थी जिसमें 19 चौके और तीन छक्के शामिल थे। हालांकि अगर वह इसे दोहरा नहीं सके तो इसी के करीब उनका प्रदर्शन काफी होगा। महेला जयवर्धने, कप्तान एंजेलो मैथ्यूज और कुमार संगकारा की मौजूदगी से शीर्ष से मध्यक्रम अच्छा दिखता है।वेस्टइंडीज:ड्वेन ब्रावो (कप्तान), डेरेन ब्रावो, क्रिस गेल, जानसन चार्ल्स, किरोन पोलार्ड, मार्लोन सैमुअल्स, दिनेश रामदीन, डेवोन स्मिथ, डेरेन सैमी, सुनील नारायण, टिनो बेस्ट, जेसन होल्डर और केमार रोच। श्रीलंका :एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशाल परेरा, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, लाहिरू थिरिमाने, महेला जयवर्धने, जीवन मेंडिस, अजंता मेंडिस, दिनेश चांदीमल, नुआन कुलाशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, दिलहारा लोकुहेटिगे और शमिंडा इरांगा।