आज हैदराबाद सनराइजर्स और पुणे वारियर्स के बीच होगी भिडंत लेकिन इस जंग में सबकी नजरे रहेंगी युवराज सिंह पर जो कैंसर की वजह से नहीं खेल सके थे पिछले साल का आईपीएल।पिछले साल के आईपीएल की जब युवी कैंसर की वजह से रंगीन क्रिकेट खेल तो नहीं सके थे लेकिन अपनी टीम पुणे वॉरियर्स को सपोर्ट करने मैदान तक जरुर पहुंचे थे। कैंसर को मात देकर युवी ने की थी अपनी टीम… आज हैदराबाद सनराइजर्स और पुणे वारियर्स के बीच होगी भिडंत लेकिन इस जंग में सबकी नजरे रहेंगी युवराज सिंह पर जो कैंसर की वजह से नहीं खेल सके थे पिछले साल का आईपीएल।पिछले साल के आईपीएल की जब युवी कैंसर की वजह से रंगीन क्रिकेट खेल तो नहीं सके थे लेकिन अपनी टीम पुणे वॉरियर्स को सपोर्ट करने मैदान तक जरुर पहुंचे थे। कैंसर को मात देकर युवी ने की थी अपनी टीम पुणे के साथियों की हौसला अफजाई। लेकिन इस साल युवराज बनेंगे आईपीएल में मैदान पर भी महाराज। इस बार यह फाइटर तैयार हैं क्रिकेट के इस टशन में अपना लोहा मनवाले के लिए। पुणे वॉरियर्स की ओर से सिक्सर किंग युवराज करेंगे चौके छक्कों की बरसात।वैसे भी युवी हैं टी-20 फॉर्मेट के धांसू खिलाड़ी और टी-20 के पहले ही वर्ल्ड कप में उनके छह गेंदों में छह छक्के लगाने वाले जांबाज। टी-20 के फॉर्मेट में यह अनोखा कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी युवी का रंग अब तक रंगीन क्रिकेट में रहा है फीका। आईपीएल के ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो युवराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। तमाशा क्रिकेट में युवी ने अब तक खेले हैं कुल 57 मैच जिसमें उन्होंने 26 की औसत से बनाए हैं 1237 रन। लेकिन गेंदबाजी में जरुर चला है युवी का जादू। झमाझम क्रिकेट में युवराज ने एक बार नहीं बल्कि दो बार ली है हैट्रिक।उम्मीद है कि इस साल पुणे के इस वारियर्स की दहाड़ जरुर सुनाई देगी। युवी इस बार बल्ले से भी बनेंगे बादशाह और वन-डे और टी-20 में धमाकेदार वापसी करने वाले युवराज अब आईपीएल में भी दिखाएंगे टशन।