‘सर’ जडेजा ने 1 घंटे तक नहीं उतरने दी कोई विमानः धोनी

0

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर के लगातार ट्विट गेम खेल रहे है, जिसमें वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी जडेजा की जमकर फिरकी लेते है।ताजा ट्विट में धोनी ने लिखा है कि सर जडेजा ने 17 अप्रैल को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक घंटे के लिए कोई विमान नहीं उतर सका, क्योंकि ‘सर’ जडेजा पास के… 'सर' जडेजा ने 1 घंटे तक नहीं उतरने दी कोई विमानः धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आजकल टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को लेकर के लगातार ट्विट गेम खेल रहे है, जिसमें वो अपने पसंदीदा खिलाड़ी जडेजा की जमकर फिरकी लेते है।ताजा ट्विट में धोनी ने लिखा है कि सर जडेजा ने 17 अप्रैल को दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक घंटे के लिए कोई विमान नहीं उतर सका, क्योंकि ‘सर’ जडेजा पास के एक फार्महाउस में बैडमिंटन खेल रहे थे तब शाम 7.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक कोई विमान नहीं उतरा।इससे पहले, धोनी ने अपने ट्विट में लिखा था कि अगर रजनी सर (रजनीकांत) ने जडेजा ‘सर’ की गेंदबाजी का सामना किया होता तो उस मुकाबले का नाम ‘क्लैश ऑफ टाइटंस’ (दिग्गजों की जंग) होता।दरअसल, जडेजा को ‘सर’ उपाधि धोनी ने ही दिया है। धोनी के मुताबिक सर जडेजा जब जीप चलाते हैं तो जीप आगे नहीं बढ़ती बल्कि उनके सम्मान में सड़क आगे बढ़ती है।हालांकि जडेजा को धोनी के उक्त मजाक से कोई आपत्ति नहीं है। वह इस मस्ती में खुद भी शामिल हैं और ट्विटर पर धोनी को फॉलो करते हैं।