भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उनके शानदार खेल के प्रदर्शन करने के लिए 22वें युद्धवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आंध्र प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति बीएस रेडडी ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा।एक स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और दैनिक हिंदी समाचार पत्र मिलाप के संस्थापक युद्धवीर के फाउंडेशन की तरफ से इस सम्मान को मिलने के बाद सायना ने… भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को उनके शानदार खेल के प्रदर्शन करने के लिए 22वें युद्धवीर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आंध्र प्रदेश के लोकायुक्त न्यायमूर्ति बीएस रेडडी ने उन्हें इस सम्मान से नवाजा।एक स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और दैनिक हिंदी समाचार पत्र मिलाप के संस्थापक युद्धवीर के फाउंडेशन की तरफ से इस सम्मान को मिलने के बाद सायना ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें इस सम्मान से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं सभी पुरस्कारों का सम्मान करती हूं और आशा करतीं हूं कि देश के लिए मेरा प्रदर्शन लगातार बेहतर रहेगा।सायना भारत की पहली ऐसी बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जो महिला वर्ग में टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब हो सकी हैं। यहीं नहीं सायना ने लंदन ओलंपिक में भारत को पदक दिलाकर भी इतिहास रचा। इस समारोह में पहुंची सायना ने कहा कि जब भी मुझे किसी सम्मान से नवाजा जाता है तो मुझे पता है कि लोगों की आशा मुझसे काफी बढ़ जाती हैं। थोड़े समय के लिए मैं भी काफी परेशान हो जाती हूं लेकिन बाद में मैं यही कहती हूं लोगों ने मुझपर जो भरोसा जताया है मैं उसपर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।