थाइलैंड और इंडोनेशिया में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल आज से सिंगापुर ओपेन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। पहले दौर में सायना का सामना स्थानीय खिलाड़ी जुआन जू से होगा।आपको बता दें इस टूर्नामेंट के जरिए सायना का इरादा नौ महीने के खिताब के सूखे को दूर करने का होगा। सायना थाइलैंड में क्वार्टर फाइनल और इंडोनेशिया… थाइलैंड और इंडोनेशिया में खिताब बरकरार रखने में नाकाम रहीं भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल आज से सिंगापुर ओपेन में अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। पहले दौर में सायना का सामना स्थानीय खिलाड़ी जुआन जू से होगा।आपको बता दें इस टूर्नामेंट के जरिए सायना का इरादा नौ महीने के खिताब के सूखे को दूर करने का होगा। सायना थाइलैंड में क्वार्टर फाइनल और इंडोनेशिया में सेमीफाइनल तक पहुंचीं थीं। इस साल वह ऑल इंग्लैंड और स्विस ओपेन के सेमीफाइनल तक भी पहुंचीं लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। सायना पिछले साल अक्टूबर से कोई खिताब नहीं जीता है।