चौबीस अप्रैल को मास्टर ब्लास्टर हो जाएंगे पूरे चालीस के लेकिन जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है मास्टर का खास सम्मान।मास्टर ब्लास्टर की मूर्ति अब लगेगी उनके फेवरेट ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में। क्रिकेट के भगवान को एक बार फिर मिलेगा सिडनी में सम्मान। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होगा मास्टर…
चौबीस अप्रैल को मास्टर ब्लास्टर हो जाएंगे पूरे चालीस के लेकिन जन्मदिन से कुछ ही दिन पहले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने जा रहा है मास्टर का खास सम्मान।मास्टर ब्लास्टर की मूर्ति अब लगेगी उनके फेवरेट ग्राउंड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में। क्रिकेट के भगवान को एक बार फिर मिलेगा सिडनी में सम्मान। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शनिवार को होगा मास्टर की मूर्ति का अनावरण। खास बात यह कि मास्टर की मूर्ति सर डॉन ब्रैडमैन और शेन वॉर्न जैसे क्रिकेट के दिग्गजों के साथ रखी जाएगी। जाहिर है कुछ ही दिनों बाद 40 के होने जा रहे मास्टर के लिए अपने जन्मदिन पर इससे अच्छा तोहफा नहीं मिल सकता था।सभी जानते हैं कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड मास्टर के लिए कितना लकी रहा है। इस मैदान से बेहद खास यादें जुड़ी है मास्टर की। सिडनी के खूबसूरत मैदान पर मास्टर ने खेली हैं एक से एक पारियां। सिडनी के मैदान पर मास्टर ने खेले हैं कुल पांच टेस्ट जिसमें उन्होंने 157 की औसत से बनाए हैं 785 रन जिसमें शामिल हैं तीन शतक। इतना ही नहीं इस मैदान पर मास्टर ने दोहरा शतक भी जड़ा है।इससे पहले पिछले साल नवम्बर में भी ऑस्ट्रेलिया सरकार ने किया था मास्टर ब्लास्टर को सम्मानित। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री जूलिया ने मास्टर को दिया था ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया का खास सम्मान और अब एक बार फिर मास्टर की मूर्ति लगेगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वो भी क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन के साथ।