सुपरकिंग्स से बदला लेने उतरेगी पंजाब

0

रंगीन रण में आज के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगे दो किंग्स लेकिन एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 6 जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में हासिल कर रखी है अपनी बादशाहत तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम साबित हो रही है सिर्फ नाम की किंग्स।सीजन सिक्स में चेन्नई और पंजाब की पहली भिड़ंत में सुपरकिंग्स ने दस विकेट से रौंदा था पंजाब को लेकिन अब रंगीन र… सुपरकिंग्स से बदला लेने उतरेगी पंजाब

रंगीन रण में आज के पहले मुकाबले में आमने सामने होंगे दो किंग्स लेकिन एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार 6 जीत हासिल करके प्वाइंट्स टेबल में हासिल कर रखी है अपनी बादशाहत तो वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम साबित हो रही है सिर्फ नाम की किंग्स।सीजन सिक्स में चेन्नई और पंजाब की पहली भिड़ंत में सुपरकिंग्स ने दस विकेट से रौंदा था पंजाब को लेकिन अब रंगीन रण में एक बार फिर होगी इन दोनों टीमों की टक्कर। आज चेन्नई में होगा शाम 4 बजे होगा दोनों टीमों का सामना।विजय रथ पर सवार चेन्नईआठ जीतों के साथ नम्बर वन पर है चेन्नई और ये टीम लगातार बजा रही है जीत का डंका। जीत के रथ पर सवार धोनी की टीम लगातार 6 मुकाबले जीत चुकी है और आज के मुकाबले में जीत मिली तो चेन्नई की टीम आईपीएल में सबसे ज्यादा लगातार 7 जीत के बैंगलोर साल 2011 में बनाए रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। दो बार की चैंपियन टीम का हर डिपार्टमेंट हैं मजबूत। बात चाहे बल्लेबाज़ी की हो गेंदबाज़ी की या फिर फील्डिंग धोनी, जडेजा और हसी दिला रहे हैं टीम को लगातार जीत। धोनी और हसी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं और अब सुरेश रैना भी फॉर्म में पूरी तरह लौट चुके हैं जबकि गेंदबाज़ी में नहीं नज़र आ रहा सुपरकिंग्स का कोई सानी, अश्विन, ब्रावो और मॉरिस की तिकड़ी के नाम 10-10 से ज्यादा विकेट हैं। तो वहीं युवा मोहित शर्मा ने 7 मुकाबलों में 9 शिकार करके अपनी काबलियत साबित की है।क्या बदला ले पाएगी पंजाब?पंजाब की टीम ने अब तक 10 में से सिर्फ 4 मैच जीते हैं और पिछला मैच पंजाब ने मुंबई से सिर्फ 4 रन से गंवाया। बडे स्कोर को चेस करते ये जीत टीम का कायापलट कर कती थी लेकिन अब एक और शिकस्त किंग्स की प्लेऑफ की राह मुश्किल कर सकती है। टीम की बल्लेबाज़ी किंग्स का सबसे कमज़ोर पक्ष है। पिछले मैच में ऑउट फॉर्म गिलक्रिस्ट के बाहर बैठने पर भी टीम की किस्मत नहीं बदली और फिट होकर खेलने वाले मार्श फ्लॉप हो गए। मनदीप सिंह, डेविड हसी और डेविड मिलर ने रन ज़रूर बनाए है लेकिन कंसिस्टेंट कोई नहीं रहा। वहीं गेंदबाज़ी में सिर्फ प्रवीण और महमूद अपनी स्विंग से कमाल दिखा पा रहे हैं और दोनों ही टीम के हाइस्ट विकेटटेकर हैं। वहीं विकेट के लिए तरसते पीयूष चावला अब महंगे भी साबित हो रहे हैं। जाहिर हैं कागज़ों पर पलड़ा सुपरकिंग्स का भारी है। अब देखना ये होगा कि पंजाब की टीम उलटफेर करने का जिगरा दिखा पाती है या नहीं।