आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5 जीत के साथ खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि मुकाबले से पहले मैंने सभी खिलाडि़यों से कहा था कि आज हम चैंपियनों की तरह खेलेंगे और हमने यह करके भी दिखाया।मैच से पहले धोनी ने सभी खिलाडि़यों से बात करते हुए कहा था कि अगर मुकाबला 20 ओवर का होता है तो हमें कम से कम 130 के आं…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 5 जीत के साथ खिताब अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि मुकाबले से पहले मैंने सभी खिलाडि़यों से कहा था कि आज हम चैंपियनों की तरह खेलेंगे और हमने यह करके भी दिखाया।मैच से पहले धोनी ने सभी खिलाडि़यों से बात करते हुए कहा था कि अगर मुकाबला 20 ओवर का होता है तो हमें कम से कम 130 के आंकड़े को पाना होगा क्योंकि हमें मालूम था कि बाद में बारिश भी हमारी मदद करेंगे। धोनी की इस बात को भी टीम इंडिया के खिलाडि़यों ने माना और अंगरेजों को इतने ही रन का लक्ष्य दिया। बाद में धोनी ने कहा कि हमने एक लक्ष्य तो हासिल कर लिया है लेकिन दूसरे के लिए हमें चैंपियनों की तरह खेलना है।धोनी की इसी बात को आगे बढ़ाते हुए भारतीय खिलाडि़यों ने शानदार फिल्डिंग के साथ-साथ बेहतर गेंदबाजी भी की। आर अश्विन ने 15 जबकि जडेजा ने 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। ईशांत शर्मा ने भी 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसी के साथ टीम इंडिया के जीत की इबारत लिखते हुए अंगरेजों को उन्हीं के घर में धूल चटाई।बारिश के कारण 20-20 ओवरों का होने के बाद टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारत इस मुकाबले को हार सकता है लेकिन धोनी के धुरंधरों ने एक बार भी आलोचकों को करारा जवाब देते हुए 5 रन से मुकाबला अपने नाम करके यह दिखा दिया कि वह चैंपियन है और चैंपियनों की तरह कैसे खेला जाता है।