आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल के पहले मैच में ही नाबाद 92 रन की पारी खेलने वाले क्रिस गेल को विशिष्ट करार देते हुए आज यहां कहा कि हर कोई इस कैरेबियाई बल्लेबाज की बराबरी नहीं कर सकता।दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने हालांकि अपने साथियों को गेल से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि चोटी के चार बल्लेबाजों में से किसी को…
आस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वार्नर ने आईपीएल के पहले मैच में ही नाबाद 92 रन की पारी खेलने वाले क्रिस गेल को विशिष्ट करार देते हुए आज यहां कहा कि हर कोई इस कैरेबियाई बल्लेबाज की बराबरी नहीं कर सकता।दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज वार्नर ने हालांकि अपने साथियों को गेल से सीख लेने की सलाह दी और कहा कि चोटी के चार बल्लेबाजों में से किसी को एक छोर पर टिके रहकर खेलना होगा।वार्नर ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, वह (गेल) छह फुट लंबा है और खूब छक्के जमाता है। बेंगलूर का मैदान भी कुछ छोटा है। आप अगर यह सोचते हो कि आप भी गेल की तरह कर सकते हो तो ऐसा संभव नहीं है। हर खिलाड़ी की खेल की अपनी शैली होती है।गौरतलब है गेल ने गुरूवार को मुंबई के खिलाफ मैच में धीमी शुरुआत की लेकिन वह आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। उनकी इस रणनीति से रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आखिर में मुंबई इंडियन्स को हराने में सफल रहा।वार्नर ने कहा, हमारे चोटी के चार बल्लेबाजों में से कम से कम किसी एक को यह भूमिका निभानी होगी। हमारे लिए यह बहुत जरूरी है कि हमारे शीर्ष क्रम का कोई बल्लेबाज आखिर तक टिका रहे।डेयरडेविल्स अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स से हार गया था। वार्नर ने कहा, हमने उस मैच में कई मौके गंवाये। हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा नहीं रहा। हमें आगे बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा।वार्नर ने कहा कि उनकी टीम रायल्स से भिड़ने के लिये तैयार है तथा सहवाग, केविन पीटरसन और जेसी राइडर की अनुपस्थिति में बाकी खिलाडि़यों की जिम्मेदारी बढ़ गयी है।बकौल वार्नर, हमारे पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन उन पर दबाव नहीं है। हां हमारी जिम्मेदारी जरूर बढ़ गई हैं। उम्मीद है कि कल हमारी बल्लेबाजी अच्छी रहेगी और कोई एंकर की भूमिका निभाएगा। (इरफान) पठान (उमेश) यादव ( शाहबाज) नदीम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।वार्नर ने यह मानने से इन्कार कर दिया कि स्पिन उनकी कमजोरी है क्योंकि भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी वह स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना नहीं कर पाए थे।उन्होंने आगे कहा, मैं नहीं समझता कि स्पिन मेरी कमजोरी है। यदि आपको लगातार स्पिनरों का ही सामना करना पड़ेगा तो फिर आपका विकेट भी उन्हें ही मिलेगा।