आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। पंजाब प्लेऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन हैदराबाद के लिए ये जीत प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखेगी।मोहाली के मैदान पर आज मुक़ाबला होगा किंग्स इलेवन पंजाब और सरनाइजर्स हैदराबाद के बीच, ये जीत जहां प्लेऑफ़ में पहुंचने की सनराइजर्स की उम्…
आईपीएल में आज दूसरा मुकाबला मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। पंजाब प्लेऑफ़ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन हैदराबाद के लिए ये जीत प्लेऑफ़ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखेगी।मोहाली के मैदान पर आज मुक़ाबला होगा किंग्स इलेवन पंजाब और सरनाइजर्स हैदराबाद के बीच, ये जीत जहां प्लेऑफ़ में पहुंचने की सनराइजर्स की उम्मीद को ज़िंदा रखेगी, तो वहीं मोहाली में जीत पंजाब को मुश्किल, लेकिन प्लेऑफ़ की दौड़ में बनाए रखेगी।हैदराबाद का सन होगा राइज़!12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंक हासिल करने वाली हैदराबाद की टीम भले ही फिलहाल टॉप फोर टीमों में शामिल न हो, लेकिन पिछले मैच में चेन्नई के हाथों 77 रन की करारी मात खाने वाली टीम के सामने दिक्कतों का पहाड़ है। बल्लेबाजी में शिखर और सैमी की वापसी से सुधार जरूर हुआ, लेकिन संगाकारा, परेरा और पार्थिव का फेल होना टीम के लिए घातक साबित हो सकता है। टीम की ताकत गेदबाज़ी पिछले मैच में जम कर पिटी, ईशांत ने ते सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो स्टेन और मिश्रा की मौजूदगी में टीम ने सीजन का हाईएस्ट 224 रन का स्कोर खाया। लेकिन अब अगर अंतिम चार में पहुंचना है तो गेंदबाज़ों को इसे एक खराब दिन समझ कर भूलना होगा और बिगड़ी लय को वापस पाना होगा।पंजाब बनेगा किंग!बॉटम फोर टीमों में शामिल किंग्स इलेवन पंजाब 12 में से सिर्फ़ 5 बार ही जीत का स्वाद चख पाई। टीम के प्लेऑफ़ में पहुंचने उम्मीद भले ही न के बराबर है, लेकिन गिलक्रिस्ट के सेना अपने घरेलू मैदान पर एक और हार टीम का रास्ता बंद करने के लिए काफी होगी। गिलक्रिस्ट ने पिछले मैच में रन तो बनाए लेकिन पुराने गिली अभी भी नदाराद है। टीम का बैटिंग अटैक इन फ़ॉर्म मिलर और मॉर्श के भरोसे है तो जीत के लिए निगाहें हसी और मनदीप पर भी हैं। हालंकि बॉलिंग डिपार्टमेंट में टीम का पी फ़ैक्टर पड़ सकता है, हैदरबाद पर भारी। प्रवीण कुमार, परविंदर अवाना और पीयूष चावला की तिकड़ी है रंग में, लेकिन तीनों को दम दिखाने के लिए चाहिए होगा बल्लेबाज़ों का साथ। हालंकि कागज़ों पर सनराइजर्स की टीम भले ही ज़्यादा चमकदार नज़र आ रही हो, लेकिन मोहली के अपनी नेचर के खिलाफ स्लो और लो होते ट्रैक पर कौन मारता है बाज़ी ये कह पाना किसी के लिए भी नहीं है आसान।