हालैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह का मानना है कि इस युवा टीम को विश्व लीग के तीसरे दौर से पहले अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा, क्योंकि उसमें सामना कठिन प्रतिद्वंद्वियों से है।भारत ने हालैंड दौरे पर मेजबान टीम को दो मैचों में 2.0 और 4.0 से हराया। इससे पहले शीर्ष पांच क्लबों के खिलाफ खेले गए पांच मैच…
हालैंड दौरे पर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह का मानना है कि इस युवा टीम को विश्व लीग के तीसरे दौर से पहले अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा, क्योंकि उसमें सामना कठिन प्रतिद्वंद्वियों से है।भारत ने हालैंड दौरे पर मेजबान टीम को दो मैचों में 2.0 और 4.0 से हराया। इससे पहले शीर्ष पांच क्लबों के खिलाफ खेले गए पांच मैचों में से दो जीते और दो हारे, जबकि एक ड्रॉ रहा। सरदार ने रोटरडम से कहा, ‘यह दौरा बहुत अच्छा था और हाकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलैंट ओल्टमेंस ने सुनिश्चित किया था कि हम मजबूत टीमों से खेलें। हमने इस दौरे पर काफी कुछ सीखा।इसके साथ ही इस अनुभवी मिडफील्डर ने कहा, ‘हॉलैंड को बड़े अर्से बाद हमने हराया। इसके अलावा जिन पांच क्लबों के खिलाफ खेला, उनमें दुनिया के नामचीन खिलाड़ी थे। हमने आक्रामक हाकी, बॉडी प्ले और उनके बराबर रफ्तार से खेलने का अभ्यास किया। इसके अलावा हर मैच के बाद एक घंटे का वीडियो विश्लेषण होता था, जिसमें टीम और व्यक्तिगत रूप से खिलाडि़यों की गलतियों का विश्लेषण होता था। इससे मैच दर मैच हमारा प्रदर्शन बेहतर होता गया।’एक समय था जब भारतीय हॉकी टीम विश्व की बेहतरीन टीम थी, लेकिन आज इसकी स्थिति पहले जैसी नहीं है।