IBL में अवध वॉरियर्स की दूसरी हार

0

इंडियन बैडमिंटन लीग में अवध वॉरियर्स अपना दूसरा मुकाबला भी हार गए हैं। दूसरे मुकबाले में अवध वॉरियर्स को बांगा बिट्स ने 4-1 से हरा दिया और इस बार भी पीवी सिंधू का जादू नहीं चला।सिंधू को केरॉलीना मरिन ने 21-16, 21-13 से शिकस्त दी।मैन्स सिंगल्स में यून हू ने फेंग चॉन्ग  को 21-11, 21-20 से हराकर मैच अपने नाम किया। अवध वॉरियर्स के खाते में एकमात्र जीत… IBL में अवध वॉरियर्स की दूसरी हारइंडियन बैडमिंटन लीग में अवध वॉरियर्स अपना दूसरा मुकाबला भी हार गए हैं। दूसरे मुकबाले में अवध वॉरियर्स को बांगा बिट्स ने 4-1 से हरा दिया और इस बार भी पीवी सिंधू का जादू नहीं चला।सिंधू को केरॉलीना मरिन ने 21-16, 21-13 से शिकस्त दी।मैन्स सिंगल्स में यून हू ने फेंग चॉन्ग  को 21-11, 21-20 से हराकर मैच अपने नाम किया। अवध वॉरियर्स के खाते में एकमात्र जीत आई वो भी मैन्स डबल्स से। मैन्स डबल्स में 21-14 21-19 से वॉरियर्स ने जीता मैच। साथ ही मिकस्ड डबल्स में बांगा बिट्स ने  20-21,21-16, 11-8 से जीत दर्ज की तो पी कश्यप ने श्रीकांत को 20-21, 21-11, 11-9 से शिकस्त दी।