ICC रैंकिंग में 42 सालों बाद अश्विन-जडेजा ने दोहराया इतिहास

0

लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को इंगलैंड के खिलाफ आखिरी चेन्नई टैस्ट में उनके जबरदस्त प्रदर्शन का तोहफा आईसीसी टैस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 4 स्थान के फायदे के साथ मिला है। वह अब दुनिया के नंबर 2 गेंदबाज बन गए हैं जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अपने नंबर वन स्थान पर बरकरार हैं।

42 साल बाद रचा इतिहास
अश्विन और जडेजा ने 42 साल बाद क्रिकेट के इतिहास को दोहराया है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट इतिहास में महज एक बार ऐसा हुआ है कि आईसीसी टैस्ट रैंकिंग में दो टॉप गेंदबाज भारतीय ही रहे हों। 1974 में बिशन सिंह बेदी और भगवत चंद्रशेखर यह कारनामा कर चुके हैं। बिशन नंबर-1 जबकि चंद्रशेखर नंबर-2 गेंदबाज थे। पांच मैचों की सीरीज में जडेजा ने कुल 26 जबकि अश्विन ने 28 विकेट झटके। गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा ने जोश हेजलवुड, जेम्स एंडरसन, डेल स्टेन और रंगना हेराथ जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ा।

इंगलैंड की दूसरी पारी में जडेजा ने खेला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
भारत ने चेन्नई में इंगलैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टैस्ट में पारी और 75 रन से जीत दर्ज की थी जिसके साथ मेजबान टीम ने 4-0 से सीरीज अपने नाम कर ली थी। इस मैच में जडेजा ने इंगलैंड की दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत वह आईसीसी की बुधवार को जारी ताजा टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में 4 स्थान उठकर 879 रेटिंग अंकों के साथ अब दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

पहले रैंकिंग में छठे स्थान पर था जडेजा
5वां टैस्ट शुरू होने से पहले जडेजा रैंकिंग में छठे स्थान पर थे। लेफ्ट आर्म स्पिनर को 66 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रैंकिंग है। वहीं अनुभवी गेंदबाज अश्विन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने हुए हैं लेकिन उन्हें 17 रेटिंग अंकों का नुकसान उठाना पड़ा है। अश्विन के अब 887 रेटिंग अंक हैं और जडेजा से उनका फासला अब 8 रेटिंग अंकों का ही है।