IPL-6:फिर आमने-सामने होंगे सनराइज़र्स और चैलेंजर्स

0

एक दिन पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और हैदराबाद ने सुपरओवर में हासिल की थी जीत लेकिन इस मुकाबले का एक्शन रिप्ले आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिलेगा जब एक बार फिर आमने सामने होंगे सनराइज़र्स और चैलेंजर्स।40 घंटे के अंदर सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में ह… IPL-6:फिर आमने-सामने होंगे सनराइज़र्स और चैलेंजर्स

एक दिन पहले ही सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और हैदराबाद ने सुपरओवर में हासिल की थी जीत लेकिन इस मुकाबले का एक्शन रिप्ले आज बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में देखने को मिलेगा जब एक बार फिर आमने सामने होंगे सनराइज़र्स और चैलेंजर्स।40 घंटे के अंदर सनराइज़र्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में होने जा रहा है आईपीएल सिक्स का दूसरा मुकाबला लेकिन इस बार मुकाबला होगा बैंगलोर के होमग्राउंड चिन्नस्वामी स्टेडियम में आज शाम 4 बजे से।सनराजर्स लगाएंगे जीत की हैट्रिकआईपीएल की शुरूआत में किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी आईपीएल की नई नवेली टीम सनराइज़र्स लगातार दो मुकाबले जीत जाएगी लेकिन अब टीम की नज़रें जीत की हैट्रिक पर हैं। टीम की गेंदबाज़ी संगाकारा की सेना का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट हैं। डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और अमित मिश्रा की तिकड़ी शानदार फ़ॉर्म में हैं लेकिन दोनों मुकाबलों में हैदराबाद की बल्लेबाज़ी फ्लॉप रही। संगाकारा और पार्थिव फ्लॉप रहे हैं। वहीं व्हाइट को सुपर ओवर की तरह ही पूरे मुकाबले में भी बैटिंग करनी होगी तभी हैदराबाद की टीम लगातार तीसरी जीत हासिल कर पाएगी।चैलेंजर्स लेंगे बदला!मुकाबला टाई कराने का बाद सुपर ओवर में हारने से चैलेंजर्स को काफी निराशा हुई होगी। सीज़न में अब तक चैलेंजर्स ने 2 में से एक मैच जीता है और जीत उसी मुकाबले में मिली है। जब मुंबई के खिलाफ गेल की रेल फुल स्पीड में दौड़ी थी। अच्छी बात यह है कि हैदराबाद के खिलाफ कोहली ने 46 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की थी तो वहीं ऑलराउंडर हेनरिक्स ने हैदराबाद के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था। यही नहीं एबी डिविलियर्स की वापसी से भी चैलेंजर्स को मजबूती मिलेगी। वहीं गेंदबाज़ी में मुरलीधरन, कार्तिक और विनय कुमार की तिकड़ी ने अभी तक कसी हुई गेंदबाज़ी की है। जाहिर है पिछले मुकाबले की तरह इस बार भी इन दोनों दक्षिण भारतीय टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।