‘आर्थो-एसयूवी फ्रेम’ इस तकनीक में कंप्यूटर जोड़ेगा टूटी हड्डियों को

0

इमालवा – नई दिल्ली। टूटी हडि्डयों और हडि्डयों से संबंघित अन्य विकारों के इलाज के लिए देश में पहली बार एक ऎसी तकनीक पेश की गई है जिससे कंप्यूटरों की मदद से बिलकुल सटीक एवं किफायती इलाज संभव हो सकेगा। रूस के डॉ. लियोनिड सोलोमन द्वारा ईजाद की गई ‘आर्थो-एसयूवी फ्रेम’ ऎसी तकनीक है जिसमें हडि्डयों से जुड़ी शल्य चिकित्सा की सभी चुनौतियों का हल संभव है।

अच्छी बात यह है कि इस तकनीक के इस्तेमाल के लिए चिकित्सकों को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी, क्योंकि इसमें विभिन्न सॉफ्टवेयरों की मदद से पूरी प्रक्रिया को काफी आसान बना दिया गया है। देश में इस तकनीक को लाने वाले मुंबई के डॉ. मंगल परिहार ने बताया, नई तकनीक में कई ‘मोड’ उपलब्ध हैं, जिनसे अलग विकारों के लिए इलाज कराया जा सके। इस्तेमाल उपकरण भारत में ही बनेंगे और इलाज काफी किफायती हो जाएगा।