आ गया जबरदस्‍त डिस्‍पले वाला LG G3 स्मार्टफोन

0

कोरियाई कंपनी LG ने अपना नया स्मार्टफोन LG G3 आज मुंबई में पेश कर दिया है. इस फोन की घोषणा मई में हुई थी और अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन जबर्दस्त डिस्पले वाला है. इसका रिजॉल्यूशन 2560×1440 पिक्सल है. यह 2.5 जीएचजेड क्वॉड कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रॉसेसर से लैस है. यह एंड्रॉयड किटकैट पर आधारित है.

कैमरा जोरदार
इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा जोरदार है और यह 13एमपी का है. इसमें डुअल टोन एलईडी फ्लैश हैं. इसके कैमरे की एक और खासियत है कि इसमें नया एएफ लेजर है जिससे बहुत तेजी से फोकस किया जा सकता है और पल भर में तस्वीर ली जा सकती है. दिलचस्प बात यह है कि इससे बहुत कम रोशनी में भी साफ तस्वीर ली जा सकती है. इसके फ्रंट में 2.1 एमपी कैमरा है.

1 वॉट का हाई फाई साउंड
इस फोन को चालू करने के लिए नॉक कोड है. इसके अलावा इसका कीबोर्ड बहुत ही आधुनिक ढंग का है. इसमें गेस्ट मोड तथा कई अन्य फीचर हैं. इस स्मार्टफोन में 1 वॉट का हाई फाई साउंड है जिससे गाने और संगीत बढ़िया ढंग से और जोर से सुनाई देंगे. यह 4जी LTEकी सुविधा से भी लैस है. इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की है जिसके साथ वायरलेस चार्जिंग की भी व्यवस्था की गई है.

तीन रंग में मिलेगा
यह स्मार्टफोन गोल्ड सहित तीन रंगों में आता है और इसकी कीमत 47,900 रुपये है. इसमें 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. 32 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 50,990 रुपये है. इसके साथ कंपनी कई तरह के डिस्काउंट वाउचर भी दे रही है. इसके अलावा कंपनी इसके 15,000 लिमिटेड एडिशन वाले फोन भी रिलीज करेगी जिनमें अमिताभ बच्चन के हस्ताक्षर होंगे. इतना ही नहीं कुछ भाग्यशाली विजेताओं को उनसे मिलने का मौका भी मिलेगा. 

एलजी को उम्मीद है कि कंपनी इस मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले फोन के जरिये भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी जगह बना लेगी.