कीबोर्ड से स्‍पेस बार हटाने पर विचार कर रहा है गूगल

0

लैपटॉप निर्माता कंपनियां लैपटॉप में दिए गए अतिरिक्‍त स्‍पेस को कम करने की योजना पर काम कर रही हैं। इसके लिए कीबोर्ड की बटन्‍स के बीच दिए गए स्‍पेस को घटाया जा रहा है साथ ही कुछ अनुपयोगी बटन्‍स को खत्‍म करने पर भी दिशा में भी सोचा जा रहा है।

हालांकि गूगल इससे हटकर एक अलग ही रास्‍ता अपना रहा है। कंपनी ने एक नए डिजाइन को पेटेंट करवाया है, जिसका उपयोग भविष्‍य के नोटबुक कम्‍प्‍यूटर्स में किया जाएगा। तकनीकी वेबसाइट क्‍वार्ट्ज की खबर के अनुसार इस पेंटेंट का इस्‍तेमाल गूगल नए छोटे लैपटॉप्‍स बनाने के लिए करेगी।

नए डिजाइन में गूगल ने कीबोर्ड से स्‍पेसबार से हटा दिया है और उसके स्‍थान पर टचपैड के आकार को बढ़ा दिया है। मतलब यह कि, अब स्‍पेस बार के स्‍थान पर टचपैड बना दिया गया है।

माउस के फंक्‍शन्‍स के रूप में इस्‍तेमाल की जाने वाली बटनों को भी ऊपर कर दिया गया है। क्‍वार्ट्ज की रिपोर्ट के अनुसार पेटेंट ऑफिस ने लगभग चार वर्ष पहले इस डिजाइन को खारिज कर दिया था। लेकिन अब उन्‍होंने इसे मान्‍य कर दिया है।