गूगल ने भारत में लांच किया नया क्रोमबॉक्‍स

0

नई दिल्ली। भारत में गूगल ने नया क्रोमबॉक्स लांच किया है। इसे तमाम बिजनेस मीटिंग को लक्ष्य कर आसुस के साथ मिलकर गूगल ने बाजार में उतारा है। इसके जरिए आर्गेनाइजेशन एचडी विडियो मीटिंग्स, वर्चुअल कांफ्रेंस रूम आदि बना सकते हैं।

90,000 रुपये पर आने वाला यह क्रोमबॉक्स एक पीसी है जो गूगल के क्रोम ओएस पर चलता है, क्रोमबुक लैपटॉप का डेस्कटॉप वैरिएंट के नाम से भी जाना जाता है। शिक्षा विभाग इसका लक्ष्य है।

आसुस क्रोमबॉक्स में फुल एचडी 1080 पी विडियो कैमरा समेत फुल वीडियो कांफ्रेंस सॉल्यूशन है, कंबाइन माइक्रोफोन, स्पीकर यूनिट और रिमोट कंट्रोल भी है। स्क्रीन व डॉक्यूमेंट्स को शेयर करने के लिए मात्र एक क्लिक करना होगा और कांफ्रेंसिंग शुरू किया जा सकता है।

इसमें इंटेल एचडी ग्राफिक्स 4400 और 4जीबी रैम के साथ चौथे जेनरेशन का इंटेल कोर आइ7-4600यू प्रोसेसर है। कनेक्टीविटी के लिए इसमें वाइ-फाइ 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.0, टू इन वन कार्ड रीडर, 2xयूएसबी 3.0, एचडीएमआइ, आरजे45 लैन, डीसी इन पोर्ट, डिस्प्ले पोर्ट और ऑडियो जैक है।

क्रोम ओएस के ग्लोबल प्रोडक्ट मैनेजर, स्मिता हासिम ने कहा, ‘भारत में एक साल पहले क्रोमबुक लांच हुआ था। अब हम तीन नये क्रोमबुक लांच कर रहे हैं।’

इसके अलावा कंपनी ने जोलो व नेक्सियन के साथ मिलकर प्रति क्रोमबुक 12,999 रुपये वाला दो क्रोमबुक लांच किया है।