माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी ईमेल सर्विस आउटलुक का डिजाइन तथा कुछ फीचर्स को बदल दिया है। अब ईमेल को क्लटर फ्री कर दिया गया है, जिसमें आप अपने ईमेल संदेशों को आवश्यकता के मुताबिक ऑर्गनाइज कर सकते हैं।
यानी ईमेल्स को श्रेणी के अनुसार अलग-अलग फोल्डर्स में रखा जा सकता है तथा बाकी कम उपयोगी ईमेल को इनबॉक्स में ही रहने दे सकते हैं। इसके अलावा आउटलुक में सर्च सजेशन तथा रिफाइनर्स को भी जोड़ दिया गया है। अब आप ईमेल्स के लिंक का प्रीव्यू ले सकते हैं तथा उन्हें पिन अथवा फ्लैग भी कर सकते हैं।
साथ ही 13 नए प्रकार की डिजाइन थीम भी दी गई हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने यह बदलाव ऑफिस 365 की वजह से किए हैं।
कंपनी अपने अधिकांश ऑनलाइन प्रॉडक्ट्स को ऑफिस 365 के साथ सिंक्रनाइज करना चाहती है और यही वजह है कि नए बदलाव किए जा रहे हैं। हालांकि आउटलुक में किए गए बदलाव फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराए गए हैं।
अगले कुछ हफ्तों में कंपनी एक ऑप्ट-इन प्रोग्राम चलाकर इन बदलावों को पूरी दुनिया के अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध कराएगी।