फ़ेसबुक ने ‘लाइक’ के विकल्प के तौर पर ‘सिम्पथाइज़’ बटन विकसित किया है जिसे यूज़र किसी ख़ास स्थिति में इस्तेमाल कर सकते हैं।
अब अगर कोई यूज़र फ़ेसबुक में स्टेटस अपडेट में निगेटिव इमोशन के विकल्प का इस्तेमाल करता है तो ‘लाइक’ बटन ‘सिम्पथाइज़’ में बदल जाएगा।
फ़ेसबुक के एक इंजीनियर ने कंपनी के एक कार्यक्रम में कहा कि इस बटन को एक आंतरिक परियोजना के तहत विकसित किया गया है।
लेकिन उन्होंने बाद में कहा कि कंपनी की फिलहाल इसे जारी करने की कोई योजना नहीं है
फ़ेसबुक ने ‘कम्पैशन रिसर्च डे’ का आयोजन किया था जहां लोगों और शोधकर्ताओं से राय मांगी गई।
इस कार्यक्रम के सवाल-जवाब सत्र में एक श्रोता ने पूछा कि अगर यूज़र अपने परिजन की मृत्यु की ख़बर पोस्ट करता है तो उसके लिए ‘लाइक’ सही विकल्प नहीं होगा। तो क्या फ़ेसबुक ने इसमें बदलाव करने की कोई योजना बनाई है।
हैकाथॉन परियोजना
इस पर फ़ेसबुक के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डैन मूरिएलो ने कहा एक इंजीनियर ने हैकाथॉन परियोजना पर काम किया है जिसमें ‘लाइक’ बटन बदलकर ‘सिम्पथाइज़’ हो जाता है।
मूरिएलो ने बताया कि यह बटन हर पोस्ट पर काम नहीं करेगा लेकिन अगर आप स्टेटस अपडेट में कोई ख़ास इमोशन टैग करते हैं तो फिर ‘लाइक’ बटन बदलकर ‘सिम्पथाइज़’ हो जाएगा।
उन्होंने कहा, “इसे लेकर बहुत सारे लोग काफ़ी उत्साहित थे। लेकिन हमने तय किया कि इसे जारी करने का अभी सही समय नहीं है।”
फ़ेसबुक हैकाथॉन ऐसे आयोजन हैं जिनमें कंपनी के इंजीनियर इकट्ठे होते हैं और नए विचारों पर माथापच्ची करते हैं।
फ़ेसबुक चैट और फ्रैंड सजेस्टर जैसी सुविधाओं का सूत्रपात ऐसे ही आयोजनों में हुआ था।